Coronavirus in Bihar : बिहार में नये स्ट्रेन की आशंका के बीच एम्स में कोरोना संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 48,500 के पार

पटना जिले में मंगलवार को 241 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 48,561 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2020 8:41 AM
an image

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में मंगलवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 24 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सीवान के 57 वर्षीय रामदेव सिंह जबकि दरौली के 55 वर्षीय श्रीकांत राय की मौत हो गयी है.

वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 24 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिनमें अरवल, पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, अररिया, दरभंगा, जहानाबाद के मरीज शामिल हैं.

इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत सोमवार की रात अस्पताल में हो गयी.

अस्पताल में 28 दिसंबर अर्थात सोमवार को ही गंभीर स्थिति में भर्ती बेली रोड निवासी 75 वर्षीय सोहरी राम की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी है.

वहीं, पटना जिले में मंगलवार को 241 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 48,561 हो गयी है. वहीं जिले में कोरोना से 46191 लोग ठीक हो चुके हैं.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version