Coronavirus in Bihar : कोरोना से एम्स में तीन और मरीजों की मौत, पीएमसीएच की पूर्व विभागाध्यक्ष की हालत

पीएमसीएच की ओबीएस एंड गायनी की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शांति एचबी सिंह की स्थिति कोरोना से गंभीर बनी हुई है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 10:21 AM

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में रविवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में औरंगाबाद की 60 वर्षीय कमलावती देवी, पत्रकार नगर के 58 वर्षीय विमल कुमार शर्मा जबकि नालंदा की 73 वर्षीय चिता देवी की मौत हो गयी है. वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में आठ नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें भोजपुर, औरंगाबाद, पटना, देवधर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में पलामू के डॉ नादिर रिजवी समेत दो मरीजों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके अलावा पीएमसीएच की ओबीएस एंड गायनी की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शांति एचबी सिंह की स्थिति कोरोना से गंभीर बनी हुई है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. एम्स में डॉ शांति एचबी सिंह को शनिवार सुबह भर्ती कराया गया था. वहीं कोरोना ग्रस्त आइएमए बिहार के वाइस प्रेसिडेंट डॉ अजय कुमार की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.

पीएमसीएच में मिले 10 मरीज

पटना. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एम्स आदि मेडिकल कॉलेज व छोटे सरकारी अस्पतालों में रोजाना नये मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को 1133 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गयी, जिसमें 10 मरीज पॉजिटिव मिले. जबकि 101 लोगों की एंटीजन किट से जांच में सभी निगेटिव मिले. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि कोविड वार्ड में अब तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version