Coronavirus in Bihar : कोरोना से तीन और मरीजों की गयी जान, नये संक्रमित का आना जारी
पटना एम्स में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
पटना. बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में अकेले पटना में ही तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
कोरोना से एम्स, पीएमसीएच और एनएमसीएच में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. पटना एम्स में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में प्रोफेसर कॉलोनी दरभंगा निवासी 67 साल के अमरेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गयी.
वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा एम्स में 5 लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
इधर, पीएमसीएच में रविवार को छपरा जिले के 32 वर्षीय आसिफ अली नाम के एक युवक की मौत हो गयी. वहीं रविवार को चार नये कोरोना के मरीज मिले हैं.
1091 लोगों की आरटीपीसी आर से जांच किया गया जिसमें तीन मरीज पॉजिटिव मिले. वहीं 63 लोगों की एंटीजन किट से जांच किया गया, जिसमें एक सर्जरी वार्ड का जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
वहीं, एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत शनिवार की रात हो गयी. 14 जनवरी को गंभीर स्थिति में भर्ती पटना सिटी के खाजेकलां सब्जी मंडी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध मुक्तेश्वर नाथ मिश्र को भर्ती किया गया था.
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मरीज के परिजनों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया था. संक्रमित मरीज को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान मौत हुई.
Posted by Ashish Jha