Loading election data...

Coronavirus in Bihar : AIIMS में तीन और PMCH में एक मरीज की कोरोना से मौत, नये संक्रमितों का मिलना जारी

पटना एम्स में गुरुवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2021 7:25 AM

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रोहतास की 52 वर्षीया उर्मिला देवी, पटना के 45 वर्षीय जयप्रकाश जबकि मोकामा के 80 वर्षीय राम प्रकाश सिंह की मौत हो गयी.

वहीं गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिनमें पटना, बक्सर मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, भोजपुर, सारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 10 लोगों ने कोरोना को मात दी.

इधर पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के मौत का मामला आये दिन सामने आ रहा है. गुरुवार को 59 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी.

मृतका का नाम प्रमीला देवी है जो वेस्ट चंपारण के रामपुर इलाके की रहने वाली है. गुरुवार को आरटीपीसीआर तकनीक से चार नये कोरोना के मरीज मिले, वहीं एंटीजन किट से जांच में एक पॉजिटिव पाया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version