Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से तीन लोगों की मौत, पटना मिले 139 नये संक्रमित
बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके अलावा एम्स में तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में बुधवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में आशियाना के 72 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, सारण के 80 वर्षीय राजेंद्र सिंह जबकि कंकड़बाग के 71 वर्षीय सुरेश प्रसाद गुप्त की मौत हो गयी है.
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके अलावा एम्स में तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
वहीं, एनिस्थिसिया विभाग के डाॅक्टर कुमार ने कोरोना को मात दे दी. ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों में डॉ नीरज के अलावा माइक्रो बायोलॉजी विभाग के दो, रेडियोलॉजी के एक फैकल्टी और चार रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
पटना में सामने आये 139 नये संक्रमित
पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले में बुधवार को 139 नये पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं.
इसके साथ ही जिले में अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49881 हो गयी है. जिले में 47,852 मरीज कोरोना से लड़ कर रिकवर हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले के 389 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1640 है.
Posted by Ashish Jha