बिहार में Coronavirus से बड़ी राहत, राज्य के 22 जिलों में मिले 20 से कम नये केस, क्या हटेगा Lockdown?
coronavirus news in bihar: कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 762 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. दिलचस्प है कि राज्य के 22 जिलों में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20 से भी कम पायी गयी. गोपालगंज जिला में सर्वाधिक 69 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. दूसरे स्थान पर पटना में 66 जबकि 55 नये कोरोना पॉजिटिव पूर्णिया जिला में पाया गया है.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 762 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. दिलचस्प है कि राज्य के 22 जिलों में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20 से भी कम पायी गयी. गोपालगंज जिला में सर्वाधिक 69 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. दूसरे स्थान पर पटना में 66 जबकि 55 नये कोरोना पॉजिटिव पूर्णिया जिला में पाया गया है.
राज्य में कोरोना के घटते प्रकोप के कारण राज्य के जिन 23 जिलों में 20 से कम नये पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें अरवल में एक, औरंगाबाद में तीन, बांका में दो, भोजपुर में छह, बक्सर में चार, दरभंगा में 19, गया में 15, जमुई में तीन, कैमूर में आठ, कटिहार में 15, खगड़िया में 14, किशनगंज में 13, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 18, नालंदा में 12, नवादा में चार, रोहतास में दो, सारण में 18, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में 14, वैशाली में 14 और पश्चिम चंपारण में 17 शामिल है.
इसके साथ ही जिन जिलों में 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उसमें अररिया में 38, बेगूसराय में 39, भागलपुर में 24, पूर्वी चंपारण में 21, मधुबनी में 22, मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 22, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 48, सीवान में 23 और सुपौल में 49 नये पॉजिटिव शामिल हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के छह नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं.
बताते चलें कि बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य में अब कोरोना केस को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सीएम नीतीश कुमार अनलॉक की प्रक्रिया पर फाइनल फैसला करेंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra