Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, पटना में मिले 99 नये संक्रमित
पटना एम्स में बुधवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
फुलवारीशरीफ . पटना एम्स में बुधवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सीवान की 72 वर्षीय बिणा देवी जबकि पूर्णिया के 45 वर्षीय सुधीर कुमार मंडल कि मौत हो गयी है.
वहीं, बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, सारण, पटना, सीवान के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में चार लोगों ने कोरोना को मात दे. डॉ संजीव कुमार ने बताया की कोरोना को मात देने वाले सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
पटना जिले में सामने आये कोरोना के 99 नये संक्रमित
पटना में कोरोना के 99 नये मरीज बुधवार को मिले हैं. इन नये मरीजों के साथ ही अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 50,996 हो गयी है.
वहीं पुराने मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं. जिले में 48,979 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 401 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1616 है. वहीं पीएमसीएच में बुधवार को आरटीपीसीआर से 1111 मरीजों की जांच की गयी. इसमें दो पॉजिटिव पाये गये ये दोनाें ही पीएमसीएच के मरीज हैं.
एंटीजन किट से 90 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला. यहां कोरोना वार्ड में 24 मरीज भर्ती थे. पोस्ट कोविड वार्ड में भी एक मरीज भर्ती था.
Posted by Ashish Jha