Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से डॉक्टर सहित दो मरीजों की मौत, पीएमसीएच के कोविड वार्ड में अब रहेंगे छह डॉक्टर
एम्स में पांच नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके अलावा एम्स में चार लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शास्त्री नगर के 64 वर्षीय अनिल कुमार सिंह जबकि मुजफ्फरपुर के 70 वर्षीय डाॅ सच्चिदानंद सिन्हा की मौत हो गयी है.
वहीं गुरुवार को एम्स में पांच नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके अलावा एम्स में चार लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
पीएमसीएच के कोविड वार्ड में अब छह डॉक्टर ही रहेंगे
शहर में संक्रमितों के होम आइसोलेशन का विकल्प चुनने, संक्रमण की रफ्तार कम होने से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में लगभग सभी बेड खाली हो गये हैं. वार्ड में अब तक 104 बेडों पर महज चार ही कोरोना के मरीज भर्ती हैं.
फिलहाल रोजाना आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में 24 डॉक्टर समेत कुल 50 कर्मियों की ड्यूटी लगी थी. अब कोविड वार्ड में अब एक शिफ्ट में दो डॉक्टर यानी रोजाना तीन शिफ्ट में छह डॉक्टर ही ड्यूटी करेंगे. बाकी बचे 18 डॉक्टरों को अन्य पीड़ित मरीजों के इलाज में लगा दिया गया है.
यह व्यवस्था गुरुवार से लागू कर दी गयी है. इसके साथ ही कोविड वार्ड में बेड की संख्या भी घटा दी गयी है. 104 की जगह पर अब 36 बेड ही रिजर्व किये गये हैं.
वहीं बाकी बचे बेड पर अब पहले की तरह सर्जरी, यूरोलॉजी आदि के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जायेगा. 36 बेडों के वार्ड में छह डॉक्टर, छह नर्स और तीन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
Posted by Ashish Jha