Coronavirus in Bihar : पटना एम्स में कोरोना से दो लोगों की मौत, 11 लोगों ने कोरोना को हराया, मिले 149 नये पॉजिटिव
गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसमें जहानाबाद, उत्तर प्रदेश, सहरसा, पटना, सारण, सीवान के मरीज शामिल हैं. एम्स में 11 ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सीवान की 52 वर्षीय मुन्नी वर्मा जबकि सारण की 91 वर्षीय महामती देवी की मौत हो गयी है.
वहीं गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसमें जहानाबाद, उत्तर प्रदेश, सहरसा, पटना, सारण, सीवान के मरीज शामिल हैं. एम्स में 11 ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
पटना में सामने आये 149 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज
पटना पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार सामने आ रहा है. वर्ष के अंतिम दिन गुरुवार को भी जिले में 149 नये पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं.
इन नये संक्रमितों के साथ ही अब तक सामने आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 48,910 हो गयी है. वहीं पुराने संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं.
जिले के 46,622 मरीज अब तक कोरोना से लड़ कर रिकवर हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 380 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.