Bihar Coronavirus News: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना का तांडव, कई अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित

Bihar Coronavirus News: बिहार में कोरोना के कहर के बीच पटना एयरपोर्ट पर संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कामकाज पर असर पड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर लगभग दो दर्जन कर्मी संक्रमण से जूझ रहे हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना कहर के कारण कई फ्लाइट को रद्द किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 12:43 PM

बिहार में कोरोना के कहर के बीच पटना एयरपोर्ट पर संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कामकाज पर असर पड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर लगभग दो दर्जन कर्मी संक्रमण से जूझ रहे हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना कहर के कारण कई फ्लाइट को रद्द किया गया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से पटना एयरपोर्ट से कई फ्लाइट को रद्द किया गया है. हालांकि प्रशासन इसके पीछे यात्रियों को जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन आंकड़े जुटाने में लग गई है. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती है धज्जियां– बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एयरपोर्ट परिसरों में भले ही सख्ती जारी है, लेकिन विमानों में सीटों की बुकिंग में अब भी सामाजिक दूरी का नियम पालन नहीं होता है. इस बाबत प्रशासनिक सख्ती भी नहीं की जाती है. ना ही किसी जिम्मेदार की इस ओर ध्यान जाता है.

Also Read: Bihar News: 41 महीने बाद बिहार पॉलिटिक्स में Lalu Yadav की डायरेक्ट एंट्री! RJD नेताओं संग करेंगे बैठक, JDU ने किया अटैक

नए स्ट्रेन ने बढ़ाई टेंशन – जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग आधे दर्जन कर्मी रिकवर हो गए हैं. इसके बावजूद कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरनाक होने की वजह से वे काफी कमजोर हैं और अब तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर सके हैं. इधर विमानन कंपनियों के प्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आए हैं. एयरपोर्ट पर एक विमानन कंपनी के स्टेशन हेड पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के शिकार हुए.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version