14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar Updates : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और लोगों की मौत

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 1502 नये मामले आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 30,066 हो गयी है. संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 208 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं पटना में दो-दो तथा अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

लाइव अपडेट

बिहार में आज मिले1502 नये मामले, कुल संख्या 30 हजार के पार

पटना : बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 1502 नये मामले आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 30,066 हो गयी है. संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 208 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं पटना में दो-दो तथा अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

राज्य में बुधवार को शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1502 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 30,066 हो गयी है. संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 4479, भागलपुर के 1859, मुजफ्फरपुर के 1382, नालंदा के 1154, सीवान के 1143, बेगूसराय के 1114, गया के 1070, रोहतास के 1051 मामले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10159 नमूनों की जांच की गयी और 1135 मरीज संक्रमण से ठीक हो गये.

जहानाबाद में कोरोना का कहर, चार पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

जहानाबाद/हुलासगंज : कोरोना संक्रमण का कहर प्रखंड क्षेत्र में भी हर दिन बढ़ते जा रहा है. आमजन के साथ सरकारी कर्मी में भी हर दिन संक्रमण बढ़ते जा रहा है. मुरगांव के एएनएम के संक्रमित होने की खबर के तुरंत बाद बुधवार को प्रखंड के थाना परिसर में एक उपनिरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इसमें एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उप निरीक्षक और एक चालक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना परिसर को सैनिटाइज करके बैरिकेडिंग का भी काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोरोना से बचने का अब मात्र यही एक विकल्प है.

पटना के बाद भागलपुर सबसे संक्रमित

पटना : सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक संक्रमित मरीज पटना में मिले हैं. इनकी संख्या 4024 है, जबकि दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां 1700 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

अस्पताल कर्मी से मारपीट

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों ने मारपीट की है. इसके बाद वहां के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी नाराज हो गये. उनके हड़ताल पर जाने की भी सूचना है.

कोरोना से सर्वाधिक मौत पटना में

पटना : पटना में 31 और भागलपुर में 17, गया में 13 और दरभंगा में 10 लोगों की कारोना से मौत हो गयी है. शेष जगहों पर आंकड़े दोहरे अंक में नहीं पहुंचे.

नालंदा के डीएम ने की समीक्षा

नालंदा: लॉकडाउन के सख्ती से अनुपालन एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर टेस्टिंग, इलाज, आइसोलेशन एवं कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु DM एवं SP ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ VC के माध्यम से समीक्षा की.

समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत

समस्तीपुर : सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की इलाज के दौरान एम्स में हुई मौत. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक सप्ताह पूर्व एम्स में किया गया था भर्ती. एडीएम राजीव रंजन ने की पुष्टि.

पटोरी बाजार के आधा दर्जन व्यवसायी पॉजिटिव

समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी. पटोरी बाजार के आधा दर्जन व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमिताभ रंजन ने बताया कि गत शनिवार को 22 स्वास्थ्यकर्मी सहित 88 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था़ इसमें 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है़ं

कोरोना मरीजों के लिए 100-100 बेड अलग से चिह्नित

पटना : स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जेएलएनएमसीएच भागलपुर, एएनएमएमसीएच गया और एनएमसीएच पटना को पहले से ही कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. अब बाकी सभी छह मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में भी 100-100 बेड अलग से चिह्नित कर रखे गये हैं. जिलों को भी मेडिकल काॅलेज अस्पताल आवंटित कर दिये गये हैं, ताकि सभी को मालूम रहे कि किस जिले के व्यक्ति को किस मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना है.

अस्पतालों में स्टाफ और डॉक्टरों को दी जा रही है ट्रेनिंग

पटना : सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सभी आइसोलेशन सेंटर और कोरोना के इलाज के लिए नामित अस्पतालों में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मरीज की हालत में सुधार नहीं हो तो उसे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रेफर किया जायेगा. अस्पतालों में स्टाफ और डॉक्टरों को पूरी ट्रेनिंग दी जा रही है. पर्याप्त संख्या में बेड मुहैया कराये जा रहे हैं. जिन लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, स्वास्थ्य विभाग उनकी सेहत की भी नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है. अस्पतालों में प्रबंधन ठीक रहे, इसके लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया है.

सभी जिलों के निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज

पटना : अब जिलों में निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज होगा. राज्य सरकार ने सभी डीएम को यह अधिकार दिया है कि वह अपने जिले में निजी अस्पतालों को चिह्नित कर कोरोना का इलाज शुरू कराएं. साथ ही कोरोना का इलाज करने वाले सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क खुलेंगे. इन अस्पतालों में रिसेप्शन की व्यवस्था होगी, जहां कोई भी व्यक्ति कोरोना की जांच और इलाज से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेगा. मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक हुई.

25 जिलों में मिले 431 नये पॉजिटिव

पटना : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिन 25 जिलों में 431 नये पॉजिटिव मिले, उनमें सर्वाधिक पटना के 69 संक्रमित थे. इसके अलावा भागलपुर में 51, मुजफ्फरपुर में 50, गया में 46, जहानाबाद व सहरसा में 26-26, पूर्वी चंपारण में 23, बक्सर में 21, वैशाली व शेखपुरा में 14-14, अरवल, मधेपुरा, पूर्णिया व सीतामढ़ी में 11-11, सुपौल व लखीसराय में आठ-आठ, दरभंगा में सात, बांका में छह, शिवहर व पश्चिम चंपारण में पांच-पांच, मधुबनी में तीन, नालंदा में दो, जमुई, मुंगेर व नवादा में में एक-एक नये केस मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें