Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार के पार

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो-दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 9:58 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो-दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी.

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31,691 हुई

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो-दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 212 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 35, भागलपुर में 19, गया में 13, दरभंगा में 10, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास एवं सारण में 09-09, बेगूसराय एवं नालंदा में 08-08, भोजपुर, समस्तीपुर एवं सीवान में 07-07, खगडिया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 05-05, जहानाबाद, नवादा एवं पूर्णिया में 04-04, कैमूर, कटिहार, किशनगंज एवं सीतामढी में 03-03, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय एवं मधुबनी में 02-02 तथा बांका, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है.

विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार को 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1625 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 31691 हो गये हैं. इसमें कहा गया है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 31691 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 4786, भागलपुर के 1942, मुजफ्फरपुर के 1415, नालंदा के 1179, सिवान के 1160, बेगूसराय के 1143, गया के 1189, रोहतास के 1156, पश्चिम चंपारण के 966, नवादा के 1028, मुंगेर के 860, समस्तीपुर के 850, भोजपुर के 836, सारण के 887, मधुबनी के 719, खगडिया के 775, पूर्वी चंपारण 733, वैशाली के 679, गोपालगंज के 671, पूर्णिया के 666, कटिहार के 620, जहानाबाद के 621, दरभंगा के 567, सुपौल के 540, औरंगाबाद के 529, बक्सर के 579, लखीसराय के 544, जमुुई के 495, सहरसा के 434, बांका के 418, मधेपुरा के 454, किशनगंज के 388, शेखपुरा के 376, सीतामढी के 337, कैमूर के 317, अरवल के 324, अररिया के 314 तथा शिवहर जिले के 194 मामले शामिल हैं. विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 10120 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1083 मरीज ठीक हुए .

NMCH पहंचे मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पॉडेय गुरुवार को स्वास्थ्य सेवा का हाल जानने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहली बार एनएमसीएच पहुँचे और मरीजों का हाल जाना ।

संविदा कर्मी मेडिकल स्टाफ की हड़ताल खत्म

संविदा कर्मी मेडिकल स्टाफ का हड़ताल खत्म मंत्री से वर्ता के बाद खत्म हुआ हड़ताल. मंत्री ने जल्द माँग पूरा करने का दिया भरोसा.

पटना एम्स की 400 कॉन्ट्रैक्चुअल नर्सें गयी हड़ताल पर

पटना एम्स की 400 कॉन्ट्रैक्चुअल नर्सें हड़ताल पर चली गई हैं. पटना एम्स बिहार का इकलौता केंद्रीय हॉस्पिटल है, जहां कई वीवीआईपी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. हड़ताल पर गईं नर्सों ने अपनी नौकरी की सुरक्षा, वेतन को बढ़ाने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्थायी कर्मचारियों की तरह छुट्टी समेत कई मांग की है.

वैशाली की डीएम ने की समीक्षा

वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह द्वारा कोविड 19 टास्कफ़ोर्स के साथ समीक्षा बैठक में ICMR गाइडलाइन के अनुसार सभी MOIC एवं BDO's को कोविड टेस्टिंग, कन्टेनमेंट जोन एवं सक्रिय निगरानी में सख्त लॉकडाउन का अनुपालन कराने का निदेश दिया गया.

मेडिकल कॉलेजों में लगे सीसीटीवी कैमरे

पटना : मेडिकल कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पटना एम्स में यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. इससे कोविड वार्डों की 24 घंटे निगरानी और वहां के डॉक्टर व स्टाफ की ट्रेनिंग भी हो पायेगी.

कोरोना वार्ड में अब 24 घंटे रहेंगे सीनियर डॉक्टर

पटना के पीएमसीएच, पटना एम्स और एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कॉलेजों के कोविड व आइसोलेशन वार्ड में अब 24 घंटे सीनियर डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था लागू कर दी है. डॉक्टरों की डयूटी की जानकारी नोटिस बोर्ड पर भी रहेगी. अस्पताल के अधीक्षक इस पर निगरानी रखेंगे.

बांसघाट पर अब होंगे 24 घंटे अंतिम संस्कार

पटना के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए बांसघाट को 24 घंटे चालू रखा जायेगा. यहां नगर निगम के कर्मी की तैनाती कर दी गयी है. कर्मी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.

पीएमसीएच को मिले 25 अतिरिक्त वेंटिलेटर

पटना के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पीएमसीएच को 25 अतिरिक्त वेंटिलेटर मुहैया कराये गये है. साथ ही बड़ी संख्या में पीपीइ किट भी दिये गये हैं.

एसकेएमसीएच में भी होगी प्लाज्मा थेरेपी

बिहार में पटना एम्स के बाद अब मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भी जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज शुरू होगा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की दर घट कर 8.7% पर आ गयी है. वैक्सीन तैयार करने के प्रयास भी जारी हैं, लेकिन विपक्ष केवल भय का वातावरण बनाने में लगा है. भागलपुर प्रमंडल का कोविड सेल अब 12 घंटे काम करेगा. कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए 50 हजार एंटीजन किट खरीदे जा रहे हैं.

35 जिलों में नये केस मिले

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 35 जिलों में नये केस मिले, जिनमें सर्वाधिक पटना के 278 पॉजिटिव शामिल हैं. इसके अलावा रोहतास में 67, भागलपुर में 48, पूर्णिया में 47, जमुई में 34, सारण में 37, सीतामढ़ी में 32, औरंगाबाद व गया में 29-29, भोजपुर में 22, बक्सर में 19, गोपालगंज में 16, कटिहार में 14, नालंदा में 12, लखीसराय में 11, सीवान में 10, किशनगंज में नौ, मधेपुरा में आठ, नवादा में सात, समस्तीपुर व शेखपुरा में छह-छह, शिवहर में पांच, खगड़िया व वैशाली में चार-चार, अरवल व मुंगेर में तीन-तीन, जहानाबाद व कैमूर में दो-दो और पश्चिम चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व बांका में एक-एक नये केस पाये गये.

Exit mobile version