Coronavirus/ Lockdown in Bihar : नहीं मान रहे सांसों के सौदागर, पटना में 54 ऑक्सीजन सिलिंडरों के साथ आठ धंधेबाज गिरफ्तार

देश में कोरोना संक्रमण से जहां ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं के कारण कई लोगों की जान जा रही है, वहीं कुछ लोग चंद पैसों के लिए सांसों का सौदा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती बरती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2021 7:10 AM

पटना. देश में कोरोना संक्रमण से जहां ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं के कारण कई लोगों की जान जा रही है, वहीं कुछ लोग चंद पैसों के लिए सांसों का सौदा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती बरती जा रही है.

आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने बुधवार को शहर के चार थाना क्षेत्रों अगमकुआं, सुल्तानगंज, राजीवनगर और जक्कनपुर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 54 भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर (50 लीटर), एक खाली सिलिंडर और 84 रेगुलेटर बरामद किये गये. फिलहाल गिरफ्तार धंधेबाजों से गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ चल रही है.

राजीव नगर में भी चल रहा था गोरखधंधा

राजीव नगर रोड नंबर 23 में ऑक्सीजन सिलिंडर में उपयोग किये जाने वाले फ्लो मीटर व रेगुलेटर की कालाबाजारी की जा रही थी. जिस फ्लो मीटर की कीमत बाजार में मात्र सात-आठ सौ रुपये है, उसे चोरी-छिपे आठ हजार रुपये में बेचा जा रहा था.

इस मामले में इओयू व राजीव नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उन लोगों के पास से 42 फ्लो मीटर व रेगुलेटर बरामद किये गये. ये सभी कुछ दिनों से ही यह धंधा कर रहे थे. इओयू की टीम ने ग्राहक बन कर मामले का सत्यापन किया.

कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर सकते हैं शिकायत

मेडिकल ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और अन्य जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, अवैध भंडारण समेत अन्य चीजों पर रोक लगाने के लिए इओयू ने डीएसपी के नेतृत्व में दो विशेष टीमें बनायी हैं. इओयू ने एक कंट्रोल रूम भी शुरू किया है. इसके नंबर 0612-2215142, 8544428427 और 7543014100 पर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे इसके बारे में संबंधित शिकायत कर सकता है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सात गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटे में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच एफआइआर दर्ज की गयी है. 448 वाहनों को जब्त और सात लाख 97 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया है. मास्क नहीं पहनने वाले 3274 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. इनसे एक लाख 63 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version