23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा से बिहार के गया पैदल पहुंचे दो दर्जन प्रवासी मजदूर,

coronavirus lockdown, corona in india, मानपुर लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे बिहार के दर्जनों मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही निकल गये. ये मजदूर हरियाणा के पानीपत में दिहाड़ी मजदूरी करते थे. मानपुर पहुंचने के बाद मजदूर काफी थके हुए महसूस कर रहे थे.

मानपुर लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे बिहार के दर्जनों मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही निकल गये. ये मजदूर हरियाणा के पानीपत में दिहाड़ी मजदूरी करते थे. मानपुर पहुंचने के बाद मजदूर काफी थके हुए महसूस कर रहे थे. अपने बच्चों और परिवारों के साथ मजदूर फल्गु नदी के तट पर एक बगीचे में ठहर गये. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बुनियादगंज थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा को दी.

प्रशासनिक पहल के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को बुनियादगंज थाने के पास लॉकडाउन का पालन करते हुए पीपल और आम के पेड़ की छांव में ठहराया गया. जिला प्रशासन द्वारा जगजीवन कॉलेज में बन रहा भोजन मजदूरों के बीच लाकर परोसा गया. स्थानीय लोगों ने भी उनके लिए सत्तू, चीनी, बिस्कुट, खीरा, ककड़ी के अलावा पानी की व्यवस्था की. प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार उक्त सभी मजदूर वैशाली, छपरा व उसके आसपास के जिलों के रहने वाले हैं.

मजदूरों ने बताया कि हरियाणा में खाने-पीने की दिक्कत होने के चलते वे अपने गांव को लौट रहे थे. गांव आने में कहीं-कहीं पर खाली ट्रक मिला, तो कुछ दूरी ट्रक से तय की. जहां कोई साधन नहीं मिला, तो बहुत दूर हम लोग पैदल ही चले. एक सप्ताह पानीपत से निकले हुए गुजर गया. इस संबंध में सीओ जितेंद्र पांडे ने बताया कि सभी मजदूरों को स्टेशन से स्क्रीनिंग कराने के बाद उनके गांव भेजने के लिए सरकारी बस की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें