Loading election data...

बिहार में कोरोना का खतरनाक वेरिएंट पहुंचा, अब मास्क के बिना एंट्री पर रोक शुरू, जानें ताजा हालात..

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना का नया वेरिएंट प्रवेश कर चुका है. ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट XBB1.16 वायरस से एक महिला पीड़ित है. यह संक्रमण तेजी से फैलता है. वहीं सूबे के अस्पतालों में अब तैयारी तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 8:20 AM

Bihar Corona News: कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब बिहार में भी कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है. पहली बार बिहार में कोरोना का नया वेरिएंट भी मिल चुका है. ढाई साल के बाद अब नए वेरिएंट (corona new variant) ने दस्तक दी है. ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB1.16 वायरस (omicron variant xbb 1.16) से संक्रमित सासाराम की एक महिला के मिलने से हड़कंप मचा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के दर्जनों मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब स्वास्थ्य महकमे में तैयारी तेज हो गयी है. हेल्थ डिपार्टमेंट में गाइडलाइन जारी कर दी गयी है.

तेजी से फैलता है कोरोना का नया वैरिएंट

XBB1.16 ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है और ये संक्रमण तेजी से फैलता है. पटना में पिछले दो दिनों की बात करें तो बुधवार को 21 और गुरुवार को 17 नये मरीज मिले. 45 से अधिक सक्रिय मामले अब सूबे में हैं. जिसके बाद अब बाहर से आ रहे यात्रियों को मास्क लगाने पर जोर दिलवाया जा रहा है. मास्क को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है. वहीं अस्पताल भी अब अलर्ट मोड में है. पटना डीएम ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रशासन सतर्क है और जरुरी पड़ने पर 24 घंटे के अंदर कोविड वार्ड भी तैयार कर लिया जाएगा.

Also Read: बिहार में कोरोना गाइडलाइन जारी: मास्क के बिना नो एंट्री, ऑक्सीजन सिलेंडर रेडी, तैयार होने लगे कोविड सेंटर
बिहार सरकार ने कोविड गाइडलाइन जारी किया

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ध्यान में रखकर बिहार सरकार ने कोविड गाइडलाइन जारी कर दिया. इसके तहत अब सरकारी अस्पतालों के सभी डॉक्टर व स्टाफ मास्क पहनेंगे. वहीं अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जायेगा. इस बाबत शहर के मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भी कोविड गाइडलाइन का पालन होगा. मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह ने एक पत्र जारी कर निर्देश जारी किया.

मास्क पहनकर ही अस्पताल में मिलेगी एंट्री

इधर, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि बुधवार से सभी डॉक्टर, नर्स व मरीज मास्क पहनेंगे. बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पत्र जारी किया. इसके तहत सभी चिकित्सकों, स्टाफ नर्सेस एवं कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि कोरोना से बचाव के लिये सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसलिए नियमों का पालन करते हुए अस्पतालों में थ्री प्लाई मास्क पहनना अनिवार्य है. मरीज व मरीज के परिजनों को भी मास्क पहनकर ही अस्पताल में प्रवेश कराया जायेगा. वहीं मरीजों में कोरोना के लक्ष्ण पाये जाने पर आरटीपीसीआर व एंटीजेन जांच कराया जायेगा.

ऑक्सीजन सप्लाई का मॉक ड्रिल शुरू

राज्य सरकार के निर्देश पर भागलपुर सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई का मॉक ड्रिल किया गया. अस्पताल प्रभारी ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रही. प्लांट में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इधर, मायागंज अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक है. दो हजार एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का जल्द सर्विसिंग होगा.

Next Article

Exit mobile version