लाइव अपडेट
पटना में तीन जज समेत 20 लोग कोरोना संक्रमित
पटना सिविल कोर्ट में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को तीन जज समेत 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना सिविल कोर्ट के दो जज व सिटी कोर्ट के एक जज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वहीं 13 कोर्ट के कर्मचारी कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी व दो पैरवीकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
अरवल में मिले कोरोना के 41 नए मामले
बिहार के अरवल जिले में पिछले 24 घंटे में जिले 41 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन कीट से जांच हो रही है. आरटीपीसीआर जांच देर रात तक हो रही है. रविवार को देर रात 15 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सोमवार की शाम 6 बजे तक 11 नए लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
पटना के IGIMS में 20 डॉक्टर व नर्स मिले कोरोना पॉजिटिव
बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच राजधानी पटना के आईजीआईएमएस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, आईजीआईएमएस में 20 डॉक्टर और नर्स की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोविड की पहचान व प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हैंड बुक
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों के अलावा विज्ञापनों के जरिये जागरूकता ला रहे हैं, ताकि लोग कोरोना के प्रति सजग रहें. इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न समाचार पत्रों के हॉकरों के माध्यम से एक हैंड बुक का वितरण किया है, जिसमें कोविड संबंधी अहम जानकारियां साझा की गयी हैं.
पटना में मास्क चेकिंग अभियान
पटना में कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान तेज किया गया है. वाहनों में भी मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. इसके तहत रविवार को वाहनों से 46,400 की जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. वाहनों से अब तक 3,69,900 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. 15 वाहनों को जब्त किया गया है.
एनएमसीएच में आज 7 नये कोरोना मरीज
पटना एनएमसीएच में आज 7 नये कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है. कुल 25 संक्रमित मरीज यहां अभी भर्ती हैं. वहीं 1 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है.
बक्सर में डीएम और सीएस पॉजिटिव
बक्सर में डीएम और सीएस समेत कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. शहर में संक्रमण अब बढ़ने लगा है.
पटना में 6 साल के बच्चे की कोरोना से मौत
बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच बड़ी खबर पटना एम्स से आ रही है. खबर है कि पटना एम्स में भर्ती एक 6 साल के बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई है.
गोपालगंज में एसपी आवास के 3 कर्मी पॉजिटिव
गोपालगंज में एसपी आवास के 3 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है. जिले में कुल 43 एक्टिव केस हैं.
श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव
पटना जिला अस्पताल का दर्जा पाये श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में रविवार को 55 कोविड मरीजों की जांच हुई, जिसमे एंटिजन किट से 49 सैंपलों की हुई जांच में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि 38 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वही 6 लोगों के सैंपलों को संग्रह कर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है.
चलंत आरटीपीसीआर जांच सेवा आज से शुरू
भागलपुर जिले मे एक बार फिर से चलंत आरटीपीसीआर जांच सेवा 10 जनवरी से शुरू हो जायेगी. बात दें कि कोरोना संकमण की दूसरी लहर में यह वैन भागलपुर पहुंची थी, लेकिन उस समय जिले में लगभग कोरोना संकमण खत्म हो चुका था. अब एक बार फिर इस सेवा की शुरुआत की जायेगी.
15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को लगाया गया टीका
वैशाली प्रखंड क्षेत्र के सभी हाइ स्कूलों पर 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं को कोविड 19 का टीका लगाया गया. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक दीनानाथ मिश्र, संजीव कुमार व सत्येंद्र कुमार ने छात्राओं को फोन कर घर से बुलाकर इस वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने अहम भूमिका निभायी.
अधिकारी समेत 88 लोग हुए पॉजिटिव
भागलपुर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दो महिला डॉक्टर, इंटर्न समेत जिले में रविवार को 88 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. राहत भरी बात यह रही की इस रोग से आठ लोग आज पूरी तरह ठीक भी हो गये. नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 44 शहरी क्षेत्र के रहने वाले है. वही कहलगांव में 19, शाहकुंड में 8, नवगछिया में 7, गोपालपुर में 4, सुल्तानगंज में 3, बिहपुर में 2 और जगदीशपुर में एक मरीज मिले है.
मास्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
वैशाली जिला प्रशासन के निर्देश पर बगैर मास्क पहनकर घूम रहे लोगों के विरुद्ध वैशाली में चालान काटा गया. प्रखंड क्षेत्र के मंसूरपुर, दाऊदनगर बाजार पर एवं वैशाली ब्लॉक चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह, अंचलाधिकारी गौरव कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ दुकानों एवं वाहन की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान 15 लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपये की दर से 750 रुपये वसूल कर उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.
गया में मिले 215 कोरोना पॉजिटिव
गया शहर के 106 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं, जिलेभर में 215 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. हालांकि, रविवार को पहले से पॉजिटिव 140 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
बक्सर के डीएम निकले पॉजिटिव
बक्सर के डीएम अमन समीर कोरोना पॉजिटिव हो गये है. रविवार को इसकी पुष्टि हुई. वह होम आइसाेलेशन में है.
अस्पताल में 4 डॉक्टर व 13 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को 154 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी, जिसमे 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल के 9 डॉक्टरों व 40 स्वास्थ्य कर्मियों की जांच हुई, जिसमे 4 डॉक्टर व 13 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिले है. प्राचार्य ने कहा कि संक्रमित सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी होम आइसोलेशन में है. पटना, वैशाली व सीतामढ़ी से कुल 1889 सैंपलों की जांच में 119 संक्रमित मिले है.
पटना एयरपोर्ट पर यात्री व स्टाफ सहित 12 पॉजिटिव
पटना एयरपोर्ट पर रविवार को जांच में यात्रियों व स्टाफ सहित 12 कोरोना पॉजिटिव मिले. एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन सभी का आरटीपीसीआर जांच के लिए भी सैंपल लिया गया. कोरोना पॉजिटिव पाये जानेवाले में एयरपाेर्ट के चार स्टाफ, हैदराबाद व दिल्ली से आने वाले एक-एक यात्री, एयरपाेर्ट पर इंडियन ऑयल के एक तथा एयरलाइंस के एक लाेडर व अन्य है. कोरोना पॉजिटिव को काे मेडिकल किट देने के साथ ही आइसाेलेशन में रहने का कहा गया है.
आइजीआइएमएस : तीन साल का बच्चा पॉजिटिव
कोरोना की तीसरी लहर में छोटे बच्चे भी प्रभावित हो रहे है. रविवार को आइजीआइजीएमएस में तीन साल के बच्चे को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि तीन साल के बच्चे के माता व पिता दोनों कोविड पॉजिटिव है. पिता आइजीआइएमएस के कैसर रोग विभाग में कर्मचारी है. तीन दिन पहले माता- पिता पॉजिटिव आये थे. बच्चे को बुखार व सर्दी के बाद जांच में रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी. परिवार के तीनों सदस्यों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. हालांकि तीनों की हालत ठीक है.
पीएमसीएच: सात डॉक्टर सहित 106 मिले पॉजिटिव
पीएमसीएच में सोमवार को 2253 लोगों की कोविड जांच की गयी. इनमे सात डॉक्टर सहित 106 नये कोविड के मरीज मिले है. इनमे तीन जूनियर डॉक्टर, एक दो असिस्टेट प्रोफेसर और दो एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शामिल है. यहां दो नये कोरोना के मरीजों को भर्ती किया गया है. कुल 6 मरीजों का इलाज कोविड वार्ड में चल रहा है. दो मरीज ऑक्सीजन पर व एक आइसीयू में भर्ती है. इसके अलावा आइजीआइएमएस में 2 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाये गये है.
ओमिक्रॉन के एक साथ मिले 27 संक्रमित
बिहार में पहली बार कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 27 संक्रमित पाये गये है. आइजीआइएमएस की लैब ने 32 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट रविवार को जारी की. इसमे 27 सैंपलों में ओमिक्रॉन और चार सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया. एक में अज्ञात वैरिएंट पाया गया है.
पटना में दो हजार के पार मिले कोरोना पॉजिटव
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी को पूरे राज्य में सिर्फ 281 नये संकमित मिले थे, नौ जनवरी को 5022 नये केस मिले. 21 मई, 2021 (5154) के बाद यह राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नये मामलों की संख्या है. सबसे अधिक पटना में 2018 नये संक्रमित पाये गये.
गया में मिले 258 कोरोना पॉजिटिव
पटना के बाद दूसरे नंबर पर गया है, जहां 258 नये मरीज मिले है. इसी तरह मुजफ्फरपुर में 209, समस्तीपुर में 200, बेगूसराय में 125, दरभंगा में 114 और जहानाबाद में 133 नये केस मिले है. राज्य के 10 जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये है.