26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मिले स्वास्थ्य कर्मी समेत कोरोना के 68 नए मरीज, फिर एक्टिव होगा कंट्रोल रूम

Coronavirus Update: बिहार में पिछले 24 घंटे में 118 नये संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 849 हो गयी है. इस दौरान राज्य भर में 51,668 सैंपलों की जांच की गयी.

Coronavirus Update: बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. सिर्फ राजधानी पटना में प्रतिदिन 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. पटना जिले में पिछले 24 घंटे में छह किशोर समेत 68 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें 15 मरीज दूसरे जिले के रहने वाले हैं. इन सभी मरीजों को जांच करने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है. आइजीआइसी का एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 336 हो गयी है. वहीं, 16 मरीज स्वस्थ हुए.

कोरोना के प्रति रहना होगा सचेत

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर हर रोज टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. हाल के दिनों में कोरोना के नये मरीज ग्रामीण इलाके में बढ़े हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहना होगा और बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना होगा.

राज्य में कोरोना के 118 नये संक्रमित मिले, एक्टिव मरीज हुआ 849

इधर राज्य में पिछले 24 घंटे में 118 नये संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 849 हो गयी है. इस दौरान राज्य भर में 51,668 सैंपलों की जांच की गयी. पटना के अलावा भागलपुर में आठ, बांका व मुजफ्फरपुर में सात- सात, दरभंगा में छह, खगड़िया व पश्चिम चंपारण में चार- चार, किशनगंज व मधुबनी में तीन-तीन, सीवान व जहानाबाद में दो- दो और गया, रोहतास, सहरसा और सारण जिले में एक-एक संक्रमित पाये गये.

Also Read: पटना वासियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने रखी कई मांगें

नियंत्रण कक्ष फिर होगा एक्टिव

कोरोना की निगरानी और नियंत्रण को लेकर राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष को फिर से एक्टिव करने को कहा गया है. स्वास्थ्य सेवा स्तर के निदेशक प्रमुख से लेकर अपर निदेशक जिले के नोडल पदाधिकारी बनाये जायेंगे. एइएस और जेइ प्रभावित पटना सहित कुल 12 जिलों में कोविड की निगरानी को लेकर प्रतिनियुक्त नोडल अफसर इन दोनों बीमारियों पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें