27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus Bihar: इंग्लैंड से आया किशोर निकला कोरोना पॉजिटिव, पटना में सात सहित राज्य में मिले 13 संक्रमित

Corona Virus Bihar: आरटीपीसीआर से हुई जांच में शुक्रवार को वह पॉजिटिव पाया गया है. अब उसके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग लैब में जांच के लिए आइजीआइएमएस भेजा जायेगा.

पटना में शुक्रवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक 17 वर्षीय किशोर है, जो यूके से आया है. वह गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां उसकी कोरोना वायरस जांच की गयी थी. आरटीपीसीआर से हुई जांच में शुक्रवार को वह पॉजिटिव पाया गया है. अब उसके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग लैब में जांच के लिए आइजीआइएमएस भेजा जायेगा.

आइजीआइएमएस में जांच की जायेगी कि कहीं उसमें कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का तो संक्रमण नहीं है. सिविल सर्जन कार्यालय ने किशोर को अभी दूसरे लोगों से अलग कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में रोजाना पांच हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है.

पटना में सात सहित राज्य में 13 संक्रमित

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13 नये संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक सात नये संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा बेगूसराय जिले में एक, मुंगेर और पूर्णिया जिले में दो- दो और नालंदा जिले में एक नया संक्रमित पाया गया है. संक्रमण को लेकर राज्य में इस दौरान एक लाख 79 हजार 869 सैंपलों की जांच की गयी

Also Read: ओमिक्रॉन से निबटने के लिए कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित, रेलवे अस्पतालों में 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर
बिना मास्क महावीर मंदिर में नो इंट्री

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में बिना मास्क पहने प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मास्क पहनकर मंदिर आने की व्यवस्था कोरोना के पहली लहर से ही जारी है, लेकिन अब कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए इसे प्रवेश के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने मंदिर आनेवाले भक्तों को सामाजिक दूरी बनाकर दर्शन-पूजन करने की अपील की है.

मंदिर में सुबह 10 से 12 बजे तक भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है. रोज सुबह 11 बजे होनेवाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए इस अवधि में भक्तों को मंदिर आने से परहेज करना चाहिए. महावीर मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुला रहता है. भक्तों के लिए अपने अराध्य के दर्शन और नैवेद्यम आदि प्रसाद चढ़ाने के लिए पूरे दिन का समय उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें