Loading election data...

बिहार में लकी ड्रॉ से दिया जा रहा कोरोना वैक्सीन, डोज कम होने के बावजूद हेल्थ विभाग ने दे दिया Appointment

bihar coronavirus Vaccine news: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच 18 साल से अधिक उम्र की लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई और दावा किया गया कि बिहार में वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी है. लेकिन मधुबनी में आज स्वास्थ्य विभाग के दावे की धज्जियां उड़ गई. यहां पर लकी ड्रॉ के जरिए लोगों को वैक्सीन दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 3:41 PM

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच 18 साल से अधिक उम्र की लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई और दावा किया गया कि बिहार में वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी है. लेकिन मधुबनी में आज स्वास्थ्य विभाग के दावे की धज्जियां उड़ गई. यहां पर लकी ड्रॉ के जरिए लोगों को वैक्सीन दिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक मधुबनी जिले के वाट्सन हाईस्कूल में आज से 18+ के लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की गई. स्लॉट बुकिंग के दौरान सभी लोगों को आज का ही नंबर दे दिया गया, जिसके बाद वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. भीड़ जुटने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने लकी ड्रॉ के जरिए नामों का सेलेक्शन किया.

यूजर्स ने बताई आपबीती- सुशांत कुमार नामक यूजर्स ने बताया कि वे मधुबनी (Madhubani) में स्लॉट बुकिंग के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल पर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें कहा गया कि आज आपका वैक्सीन नहीं लगेगा. सुशांत ने आगे लिखा है कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें इस बारे में किसी भी तरह की और आधिकारिक जानकारी देने से इंकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल– मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग का यह खेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की जमकर लताड़ लगाई. वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ ने लिखा, ‘मजाक बनाकर रखा है. शुरू से कह रहा हूं कि टीकाकरण के लिए समानंतर लोकत स्तर पर कुछ मैनेज करने की जरूरत है. नहीं तो ऐसे ही लकी ड्रा निकलेगा.’

वहीं एक अन्य यूजर्स धर्मेन्द्र दीक्षित ने कहा कि शादी में खाना अभी तक बना नहीं हो, और बंद ढक्कन की तारीफ़ हो रही हो. टिक्की वाले को बोल रखा हैं, एक बार में एक ही टिक्की बनाना हैं, टाइम पास करो. लगभग इसी पर आधारित हैं हमारा कोविड टीकाकरण अभियान

Also Read: बिहार में Lockdown की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार पर लगा ब्रेक? टेंशन में स्वास्थ्य विभाग, जारी किया नया निर्देश

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version