168 घंटे से हड़ताल पर निगमकर्मी , पटना में जमा हुआ 5600 टन कचरा, सैनिटाइजेशन का काम ठप
नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मचारियों का हड़ताल पिछले 168 घंटे से जारी है. इसके कारण हर दिन सड़कों पर करीब 800 टन कचरा जमा हो रहा है. आकड़ों के मुताबिक अब तक शहर के प्रमुख सड़कों पर करीब 5600 टन कचरा जमा हो चुका है.
पटना. नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मचारियों का हड़ताल पिछले 168 घंटे से जारी है. इसके कारण हर दिन सड़कों पर करीब 800 टन कचरा जमा हो रहा है. आकड़ों के मुताबिक अब तक शहर के प्रमुख सड़कों पर करीब 5600 टन कचरा जमा हो चुका है.
इधर, हड़ताली कर्मचारी यूनियन और नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव, नगर आयुक्त के बीच हुई वार्ता का परिणाम फिर नहीं निकल पाया. अब तक सफाई कर्मी नहीं मानें हैं. पिछले साल फरवरी में छठे दिन हड़ताल खत्म हो गयी थी.
इस बार सात दिनों से हड़ताल जारी है. वहीं, दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल को निगम के एक और संगठन पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ का समर्थन मिलने हड़ताल को बल मिल गया है.
खाली जगह बन गये कचरा प्वाइंट
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने से गली-मुहल्ले में खाली जगह अब कचरा प्वाइंट बन गये हैं. लोग अपने घरों का कचरा उन खाली प्लॉटों में जमा करने लगे हैं. इससे बगल में रहनेवालों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों के दरवाजे तक कचरा पसरने लगा है. कचरे के कारण मुख्य सड़कें संकीर्ण हो गयीं हैं.
दो दिनों में बहाल होगी सफाई व्यवस्था : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने कहा है कि दो दिन के भीतर शहर में सफाई व्यवस्था बहाल होगी. कार्य में लापरवाही बरतने और बाधा पहुंचाने वाले 21 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कई के खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा की गयी है.
देर शाम घंटे भर चली बैठक के बाद कर्मचारियों ने ड्यूटी पर लौटने के संबंध में अंचलों को सूचित कर दिया. पुलिस बल की तैनाती के बीच सड़कों से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया गय़ा है.
Posted by Ashish Jha