दरभंगा. मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिये चुनाव बुधवार को चुनाव होना है. दोनों पदों के लिये कई दावेदार मैदान में अब तक नजर आ रहे हैं. अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिये पार्षदों के दर का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रखा है.
महापौर व उप महापौर पद के लिये गुप्त बैठकों का दौर भी जारी है. बताया जाता है कि बीते दिनों एक राजनीतिक दल की बैठक मेयर की कुर्सी पर अपने समर्थक पार्षद को बैठाने के लिये बैठक की गयी थी. इसमें संबंधित दल से जुड़े पार्षदों को उनके नाम पर वोटिंग करने के लिये कहा गया है.
दूसरी ओर अन्य राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल मेयर हमारा तो डिप्टी मेयर तुम्हारा का गेम प्लान कर अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो, इस पर सहमति भी बन गयी है.
ऊंट किस करवट बैठेगी यह तो बुधवार को वोटिंग के बाद ही सामने आयेगी. बता दें कि 12 जनवरी को दरभंगा के लहेरियासराय स्थित समाहरणालय सभागार में दोनों पदों के लिये विशेष बैठक में वोटिंग होनी है. इसमें 40 पार्षद भाग लेंगे. इनमें से एक मेयर तो दूसरे डिप्टी मेयर चुने जायेंगे.
इधर, मुखिया विहीन नगर निगम का सभी काम ठप पड़ गया है. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा के स्थानानंतरण पश्चात से कार्यालय का कामकाज नहीं के बराबर हो रहा है. उनके तबादले के बाद से निगम कार्यालय वीरान सा नजर आ रहा है. इनकी जगह नये नगर आयुक्त की प्रतिनियुक्ति नहीं होने का कर्मीगण खूब फायदा उठा रहे हैं.
मेयर का पद पहले से ही रिक्त पड़ा है. कुछ कर्मी ईमानदारी से अपनी ड्यूट निभा रहे हैं, तो कुछ कर्मियों के आने व जाने समय तय नहीं रह गया है. कुछ तो दो-तीन दिन बाद नजर आते हैं. इसे देखनेवाला कोई नहीं है.