NOU में 10 से शुरू होगी काउंसेलिंग कक्षा, 10 से कम उपस्थिति पर बंद हो जायेंगी कक्षाएं

एनओयू ने बीए, बीएससी पार्ट वन की काउंसेलिंग कक्षा की तिथि जारी कर दी है. अलग-अलग ऑनर्स के लिए काउंसेलिंग कक्षा अलग-अलग तिथि व समय को निर्धारित की गयी है. एनओयू के कुलसचिव ने कहा है कि सभी पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स का ऑनलाइन काउंसेलिंग क्लास माइक्रोसॉफ्ट टीम प्लेटफॉर्म पर कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 5:58 AM

पटना. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने बीए, बीएससी पार्ट वन की काउंसेलिंग कक्षा की तिथि जारी कर दी है. अलग-अलग ऑनर्स के लिए काउंसेलिंग कक्षा अलग-अलग तिथि व समय को निर्धारित की गयी है. अधिकांश काउंसेलिंग कक्षाएं 10 अक्तूबर से शुरू हो रही हैं. क्लास 12 बजे से 1:30 बजे तक व 1:30 से तीन बजे तक चलेगा. सब्सिडियरी पेपर के लिए काउंसेलिंग कक्षा 17 से 22 तक चलेगी. अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग तिथि व समय निर्धारित है.

‘कक्षा में स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं’

एनओयू के कुलसचिव ने कहा है कि सभी पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स का ऑनलाइन काउंसेलिंग क्लास माइक्रोसॉफ्ट टीम प्लेटफॉर्म पर कराया जायेगा. इसलिए स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भेजे गये या वेबसाइट पर स्टूडेंट्स कॉर्नर में दी गयी लिंक से जुड़ने से पहले प्ले स्टोर से माइक्रोसॉफ्ट टीम एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद समय पर कक्षा में स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं.

‘अलग-अलग लिंक भेजा जायेगा’

स्टूडेंट्स को उनके संबंधित विषयों के लिए अलग-अलग लिंक भेजा जायेगा. कुलसचिव ने कहा है कि स्टूडेंट्स सही समय पर सही लिंक से जुड़कर काउंसेलिंग क्लास में शामिल होकर लाभ उठाएं. ऑनलाइन काउंसेलिंग क्लास ही मान्य है. जिस क्लास में प्रथम दो दिनों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अगर 10 से कम होगी, तो उस पाठ्यक्रम की परामर्श कक्षाएं निर्धारित मापदंड के अनुरूप बंद हो जायेंगी

Next Article

Exit mobile version