पटना. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की छठे चरण की चल रही प्रक्रिया के तहत 12495 रिक्तियों के लिए 1368 नियोजन इकाइयों में तीसरे चरण की काउंसेलिंग 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी. काउंसेलिंग की प्रक्रिया 22 दिसंबर तक चलेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संदर्भ में अधिसूचना बुधवार को जारी की है.
-
दो चक्रों में हुई काउंसेलिंग में अभी तक 38 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है.
-
तृतीय चक्र की काउंसेलिंग खत्म होने के बाद रिक्त रह गये पदों पर काउंसेलिंग कराने अथवा उन पदों को सातवें चरण में के नियोजन में समाहित करने पर निर्णय लिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
-
छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 से चल रही है.
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक नगर निकायों से जुड़ी नियोजन इकाइयों में 14 से 16 दिसंबर तक काउंसेलिंग होगी. 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग छह से आठ तक के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग निर्धारित की गयी है. 15 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर कक्षा छह से आठ वर्ग के लिए गणित, विज्ञान एवं भाषा विषय के लिए काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी. वहीं 16 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर कक्षा एक से पांच वर्ग के लिए काउंसेलिंग रखी गयी है.
अधिसूचना के मुताबिक प्रखंड स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए 17 से 20 दिसंबर के बीच काउंसेलिंग प्रस्तावित की गयी है. 17 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर वर्ग छह से आठ के लिए सामाजिक विज्ञान विषय की और इसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 दिसंबर को गणित,विज्ञान एवं भाषा विषय की काउंसेलिंग की जायेगी. 20 दिसंबर को वर्ग एक से पांच के लिए जिला मुख्यालयों पर काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी. इसके अलावा 22 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग की जानी है.
अधिसूचना के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक नियोजन की प्रथम और दूसरे चक्र की काउंसेलिंग पूरी हो चुकी है. तीसरे चक्र की काउंसेलिंग अब की जा रही है. इससे पहले पंचायत निर्वाचन की वजह से काउंसेलिंग स्थगित कर दी गयी थी. चूंकि 14 दिसंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जायेगी.
Posted by Ashish Jha