Bihar B.Ed Admission: बीएड में एडमिशन के लिए जल्द शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
Bihar B.Ed Admission: सत्र को सही समय पर आरंभ करने के मकसद से 30 जून तक नामांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. एक जुलाई से नये सत्र की शुरुआत हो जायेगी.
Bihar B.Ed Admission: सीइटी-बीएड का रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने जानकारी दी कि सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शीघ्र होगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज, संस्थान को भी चुनना होगा. सफल अभ्यर्थी ध्यान रखेंगे कि काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो, तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इ-मेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं.
16 हजार अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर नहीं दिए थे सही डिटेल
कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर अपना क्रमांक और प्रश्न-पुस्तिका सीरीज सही से अंकित नहीं किया था. सही जगह पर गोला अंकित नहीं करने के कारण ऐसे अभ्यर्थियों के परिणाम प्रकाशित करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम त्रुटि सुधार कर प्रकाशित किया गया है. इस कारण परीक्षाफल गुरुवार को जारी किया गया. अगर, अभ्यर्थियों ने गलती नहीं की होती, तो परीक्षाफल चार दिन पहले ही प्रकाशित कर दिया जाता.
30 जून तक नामांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी
सत्र को सही समय पर आरंभ करना मकसद है. इसके लिए 30 जून तक नामांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. एक जुलाई से नये सत्र की शुरुआत हो जायेगी. कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि कहा कि परीक्षा संपन्न होने के साथ ही जल्द परिणाम प्रकाशित करने के लिए राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता एवं उनकी पूरी टीम दिन-रात एक कर मेहनत की, जिसकी वजह से जल्द परीक्षाफल जारी हुआ.
टॉप टेन सफल अभ्यर्थी
-
नाम: प्राप्त अंक
-
नेहा कुमारी(भोजपुर): 99
-
धीरज कुमार (सीतामढ़ी) : 98
-
शुभम दत्ता (अररिया) : 98
-
रवि कुमार (समस्तीपुर):97
-
अभिषेक कुमार (गया): 97
-
कृपा शंकर(हाजीपुर): 97
-
कृष्ण कुमार करण(समस्तीपुर): 96
-
गुलशन कुमार (मधेपुरा): 96
-
प्रिंस कुमार (सुपौल): 96
-
शिशिर कुमार(गया): 96
Also Read: Bihar B.Ed CET Result 2023: बीएड एंट्रेंस का परिणाम घोषित, भोजपुर की नेहा बनी टॉपर, धीरज दूसरे स्थान पर…
रिजल्ट के दौरान ये रहे उपस्थित
रिजल्ट जारी होने के दौरान वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, सीइटी-बीएड-2023 की कोर-कमेटी के सदस्य डॉ अवनि रंजन सिंह, डॉ ज्या हैदर, डॉ मिर्जा रुहुल्लाह बेग, उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ ज्योति प्रभा, उप परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ मनोज कुमार, विधि पदाधिकारी डॉ सोनी सिंह, मो जमाल अशरफ, कृष्ण मुरारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.