Prabhat Khabar EXCLUSIVE : शातिर ठगों ने RBI का एटीएम कार्ड ही लॉन्च कर दिया, 16 लाख की ठगी के बाद खुलासा

पटना (सुबोध कुमार नंदन की रिपोर्ट) : जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ईजाद किया है. जालसाज अब लोगों को रिजर्व बैंक (RBI) की एटीएम (Fake ATM Card) दे रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बाल मुकंद कुमार सिंह 16 लाख की ठगी के बाद पटना स्थित क्षेत्रीय रिजर्व बैंक शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 10:10 AM

पटना (सुबोध कुमार नंदन की रिपोर्ट) : जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ईजाद किया है. जालसाज अब लोगों को रिजर्व बैंक (RBI) की एटीएम (Fake ATM Card) दे रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बाल मुकंद कुमार सिंह 16 लाख की ठगी के बाद पटना स्थित क्षेत्रीय रिजर्व बैंक शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.

ठगी के शिकार मुकंद ने सात दिसंबर को रिजर्व बैंक में लिखित शिकायत दर्ज करायी. लेकिन आरबीआइ के अधिकारी तब हैरान हो गये, जब शिकायतकर्ता ने एटीएम कार्ड दिखाया, जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (मास्टर कार्ड) प्रिंट था. आरबीआइ के अधिकारी ने एटीएम को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

विदेशी महिला की मदद के नाम पर ऐंठे रुपये

जानकारी के अनुसार बोरिंग कैनाल रोड के भूप नारायण शर्मा (जल संसाधन विभाग में कार्यरत) के मोबाइल पर प्रमिला सिंह नाम की एक महिला ने फोन किया कि वह छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बोल रही है.

आपके विभाग में रिसर्च करने के लिए जेसिका डेनियल अपने टीम के साथ इंग्लैड से आयी हैं. ये अपने साथ एक बैंक ड्राफ्ट लेकर आयी हैं, जिसका मूल्य भारतीय रुपये में एक करोड़ 45 लाख रुपये है. ड्राफ्ट भुनाने में एक-दो दिन समय लगेगा. अभी कस्टम क्लियरेंस के लिए पैसे की जरूरत है.

अगर आप मदद कर देते हैं, तो ये 2.50 लाख अलग से आपको मदद के एवज में दे देंगी. भूप नारायण प्रलोभन में आ गये. उन्होंने बताया कि प्रमिला सिंह के बताये खाते में 18 नवंबर से 1 दिसंबर तक 16,03,800 रुपये ट्रांसफर करते रहे. भूप नारायण ने प्रलोभन के कारण मित्रों से कर्ज लेकर पांच बार विभिन्न बैंक के खातों में पैसे जमा किये.

स्टेट बैंक, मुंबई में खाता संख्या 39632564483, पीएनबी बैंक (0554000100133950), बैंक ऑफ इंडिया (600570110006099) आंध्रा बैंक (187410100056556) तथा यूको बैंक (22750110036198) में रुपये जमा किये गये.

फर्जी कार्ड को किया गया जब्त

इस बीच प्रमिला सिंह ने कहा कि अपना खाता नंबर, आधार कार्ड, पैन नंबर, इमेल आइडी भेजे. इस तरह एक एटीएम कार्ड भूप नारायण शर्मा के पते पर भेजा. पहले 10 से 15 हजार रुपये निकालने को कहा गया.

महिला ने जो एटीएम कार्ड भेजा, वह आरबीआइ का था. एटीएम से 15 हजार की निकासी की गयी और उसका पिन बदल दिया. लेकिन मिनी स्टेटमेंट निकालने पर उसमें 15 हजार की इंट्री नहीं दिखा. हालांकि अनेक ट्रांजैक्शन की इंट्री निकली.

इसके बाद शक हुआ, तो भूप नारायण आरबीआइ शिकायत करने पहुंचे. उसके बाद आरबीआइ के अधिकारी ने एटीएम को जब्त कर लिया. इस संबंध में जब रिजर्व बैंक के अधिकारी से संपर्क किया गया, तो बताया कि इस तरह की शिकायत आयी है. मामला काफी गंभीर है. जांच चल रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version