बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में होगी नगर पालिका चुनाव का मतगणना, सभी पदों के लिए एक साथ होगी गिनती

सुरक्षा के लिहाज से प्रक्षेत्र के मुख्य द्वार से मतगणना परिसर के चारों तरफ पांच बैरिकेडिंग लगायी गयी है. जांच के मेटल डिटेक्टर लगाया गया . मतगणना कक्ष सहित परिसर में कैमरा लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 6:21 AM

सबौर: नगर पालिका आम निर्वाचन के प्रथम चरण का मतगणना बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी. प्रथम चरण के तहत नगर परिषद नवगछिया, सुलतानगंज नगर पंचायत, कहलगांव पीरपैंती व अकबरनगर का मतगणना होना है.

सुरक्षा के लिहाज से प्रक्षेत्र के मुख्य द्वार से मतगणना परिसर के चारों तरफ पांच बैरिकेडिंग लगायी गयी है. जांच के मेटल डिटेक्टर लगाया गया . मतगणना कक्ष सहित परिसर में कैमरा लगाये गये हैं. परिसर के बाहर एक पंडाल का निर्माण कराया गया है.

सभी पदों के लिए गिनती होगी एक साथ

मतगणना का व्यवस्था भी पदवार किया गया है, जहां भवन के भूतल में नवगछिया नगर परिषद का सभी पदों के लिए मतगणना होगी. वहीं प्रथम तल पर कहलगांव और पीरपैती नगर पंचायत का मतगणना होगी एवं द्वितीय तल पर नगर परिषद सुल्तानगंज एवं नगर पंचायत अकबरनगर का सभी पदों का मतगणना होगी. मतगणना केंद्र एवं परिसर में मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी है.

गार्ड और दमकल है तैनात

मतगणना केंद्र परिसर में स्थायी तौर पर पुलिस प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही सबौर थाना का छोटी दमकल की एक गाड़ी स्थायी रूप से लगाया है.

Next Article

Exit mobile version