22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू, 10 बजे से आने लगेंगे रुझान

Bihar Bypoll 2021 Results: चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि रिजल्ट आने के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. साथ ही निर्वाचित प्रत्याशी के प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए सिर्फ दो लोग ही उनके साथ रहेंगे.

Bihar Bypoll 2021 Results: बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव के बाद अब फैसले की घड़ी आ गई है. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 10 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आने का इंतजार दोपहर तक खत्म हो जाएगा.

संभावना है कि दोनों सीटों पर 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्‍टूबर को मतदान हुआ था. वोटों की काउटिंग के बाद ईवीएम और मतपत्र लेखा सीलबंद कर रखे जाएंगे. गणना कक्ष में प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक और माईक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं.

गणना कक्ष में सुरक्षा जाली के दूसरी तरफ अभ्यर्थी के गणना एजेंट भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित क्रमानुसार बैठने की व्यवस्था की गई है. गणना कर्मियों का अंतिम रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफीसर की उपस्थिति में होगा. वहीं, गणना कर्मचारियो की डी-कोडिंग का कार्य मतगणना स्थल पर किया जाएगा.

विजय जुलूस पर लगी रोक

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि रिजल्ट आने के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. साथ ही निर्वाचित प्रत्याशी के प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए सिर्फ दो लोग ही उनके साथ रहेंगे. कुशेश्वरस्थान में आठ और तारापुर में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कुशेश्वरस्थान में 49% तो तारापुर में 50.05% मतदान हुआ है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें