24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बनेगी दो म्यूजियम को जोड़ने वाली देश की पहली टनल, जमीन से 20 फीट नीचे होगी सुरंग, जानिए क्या होगा खास

पटना को जल्दी ही एक 'विश्व-स्तरीय सांस्कृतिक विरासत की सुरंग' मिलने वाली है जो बिहार संग्रहालय एवं पटना संग्रहालय को आपस में जोड़ेगी. इस सुरंग का कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को दिया गया है जो बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने का काम करेगी.

राजधानी पटना के बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने वाली 1.5 किमी लंबी भूमिगत सुरंग के निर्माण को लेकर 16.5 मीटर की गहराई पर टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का प्रयोग किया जायेगा. यह भूमिगत सुरंग जमीन से 15 से 20 मीटर नीचे बनेगी. क्रॉसिंग पॉइंट पर पटना मेट्रो की सुरंग सतह से 29 मीटर नीचे से गुजरेगी. बेली रोड के नीचे क्रॉसिंग पॉइंट पर इस भूमिगत सुरंग और पटना मेट्रो की सुरंग में लगभग 6.5 मीटर की दूरी होगी.

डीएमआरसी के साथ हुआ समझौता 

आठ मीटर व्यास (डायमीटर) की इस सुरंग के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के बीच जनवरी 2023 में ही समझौता हो चुका है. फिलहाल एजेंसी चयन को लेकर आवेदन लिये जा रहे हैं. वर्क ऑर्डर मिलने के 30 महीने यानि ढाई साल के अंदर यह काम पूरा किया जाना है. बिहार सरकार ने मई 2022 में ही 373 करोड़ के इस काम को मंजूरी दी थी.

दो संग्रहालयों को जोड़ने वाली यह भारत की पहली सुरंग होगी

डीएमआरसी के मुताबिक तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल से दो संग्रहालयों को जोड़ने वाली अपनी तरह की यह भारत की पहली सुरंग होगी. प्रवेश/निकास भवन में दो तल होंगे और तीन-लेवल का बेसमेंट होगा. भवन में सुरक्षा जांच, सामान लिफ्ट एवं आम जनता के लिए कई सुविधाएं होंगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित सुरंग पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगी और सुरंग के दोनों सिरों पर दो लिफ्ट होंगी. जो लोग पैदल चलकर दूरी तय करना चाहेंगे, उनके लिए सीढ़ियां एवं पैदल पथ होगा. आगंतुकों के सुगम, सुविधाजनक एवं पर्यावरण-अनुकूल आवागमन के लिए सुरंग में बैटरी चालित गोल्फ कार की सुविधा भी होगी. यह सुरंग अग्नि सुरक्षा एवं लोगों के सुरक्षित निकास के लिए सभी सुरक्षा उपायों से युक्त होगी. इसे मेट्रो सिस्टम के साथ जोड़ने एवं संयुक्त टिकट का प्रावधान भी रखा जायेगा, ताकि यह लोगों के लिए सरल एवं सुविधाजनक हो सके.

Also Read: पटना मेट्रो: पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास पहला क्रॉसआर्म लांच, खेमनीचक में एक ही लेवल पर होंगे दो प्लेटफॉर्म
सुरंग की दीवारों पर प्रदर्शित होंगी कलाकृतियां

डीएमआरसी ने बताया है कि यह सुरंग एक आर्ट गैलरी (कला वीथिका) की तरह होगी, जिसमें मधुबनी पेंटिंग्स के द्वारा राज्य की कला, संस्कृति, विरासत, भित्तिचित्र एवं अन्य कलाकृतियों को सुरंग की दीवारों पर प्रदर्शित किया जायेगा. इस तरह ये सुरंग दोनों संग्रहालयों को जोड़ने के अतिरिक्त कला प्रेमियों और अन्य आगंतुकों को भी आकर्षित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें