मुजफ्फरपुर में फांसी लगा दंपती ने की आत्महत्या, शव के पास खेलता मिला चार साल का बेटा

अहले सुबह मकान के अंदर पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी विक्रम कुमार और उनकी पत्नी शबनम सिंह का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अब तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 1:49 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दंपती ने आत्महत्या कर रही है. बुधवार की सुबह पति-पत्नी का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. दंपती का शव जिले के सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल के पास एक मकान से बरामद हुआ है. अहले सुबह मकान के अंदर पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी विक्रम कुमार और उनकी पत्नी शबनम सिंह का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अब तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

मुजफ्फरपुर में घर से पति-पत्नी का शव बरामद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी विक्रम कुमार और उनकी पत्नी शबनम सिंह सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल के समीप सैनिक कैंटीन के पास किराये के मकान में रहते थे. विक्रम सिंह प्राइवेट जॉब कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर देर शाम दोनों पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद जब परिवार ने घर का दरवाजा खोला तो पति-पत्नी दोनों के शव पंखे में लगे फंदे से झूल रहे थे, जबकि माता-पिता की मौत से बेखबर उनका चार साल का बेटा वहीं खेल रहा था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाने को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पूरा मामला क्या कुछ है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि एक घर से दंपती का डेड बॉडी बरामद हुआ है. एक मासूम बच्चा भी मिला है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है. फिलहाल आत्महत्या की ही संभावना है.

Next Article

Exit mobile version