पटना: कोरोना संक्रमण का संकट स्वास्थ्य विभाग के ऊपर भी गहराता जा रहा है. सूबे में कई डाक्टरों की मौत के बाद अब समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत की खबर आ रही है. डॉ झा कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. जहां पिछले एक हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडीएम राजीव रंजन ने डॉ झा के मौत की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है. वहीं डॉ झा की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में गम का माहौल बना हुआ है.
वहीं समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत मंगलवार को हो गयी. इसके साथ ही जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है़. सोमवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव काशीपुर के 60 वर्षीय पुरुष तथा सरायरंजन के 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी़.
इसकी पुष्टि करते हुये जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने बताया कि काशीपुर के 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना की जांच रिपोर्ट 18 जुलाई को आयी थी़. वहीं सरायरंजन के 34 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट 20 जुलाई को आयी थी़.
जिले में मंगलवार को छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 796 पहुंच गया है़.