Covid-19 Vaccine: बिहार में मिले कोरोना के आठ नये मरीज, छठ बाद घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के आधार पर लगेगा वैक्सीन
Covid-19 Vaccine: प्रशासन वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूर्व में ही निर्धारित कर चुका है. अब इसमें से जिन लोगों ने भी वैक्सीन नहीं ली है, उनके घर तक स्वास्थ्यकर्मी पहुंचेंगे और उनसे इसे लेने के लिए प्रेरित करेंगे.
पटना में छठ के बाद लोगों के घरों तक जाकर भी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की वैक्सीन लगायेंगे. जिला प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है. जिले में कितने लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली, इसका डाटा प्रशासन के पास है. प्रशासन वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूर्व में ही निर्धारित कर चुका है. अब इसमें से जिन लोगों ने भी वैक्सीन नहीं ली है, उनके घर तक स्वास्थ्यकर्मी पहुंचेंगे और उनसे इसे लेने के लिए प्रेरित करेंगे.
अगर वे वैक्सीन लेने के लिए तैयार हुए तो उसी समय उन्हें वैक्सीन लगा दी जायेगी. डोर टू डोर तक पहुंचने वाली इस सेवा के जरिये कोरोना वैक्सीन का दोनों ही डोज लगाया जायेगा. ऐसे में जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है वे भी घर पर ही दूसरा डोज ले सकते हैं. केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ही घरों तक जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर अपनी सहमति दी है. ऐसे में पटना में वैक्सीनेशन से जुड़े पदाधिकारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन आने का इंतजार कर रहे हैं
राज्य में कोरोना के आठ नये मरीज पाये गये
पटना . राज्य में रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना के आठ नये मरीज पाये पाये गये हैं. इनमें किशनगंज जिले में तीन, मुंगेर जिले में दो, पटना जिले में दो और समस्तीपुर जिले में एक मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हो गयी है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 98.66 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कुल दो लाख 26 हजार 443 सैंपल की जांच की गयी. अब तक कुल सात लाख 16 हजार 390 मरीज ठीक हुये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित नौ मरीज ठीक हुये हैं.
पीएमसीएच में मिले डेंगू के तीन नये मरीज
पटना में डेंगू का सिलसिला लगातार जारी है. रोजाना मिल रहे डेंगू के मरीजों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीमारी से बचाव के लिए लोग नारियल पानी से लेकर खान-पान पर ध्यान देने लगे हैं. रविवार को पीएमसीएच में तीन नये डेंगू के मरीज मिले हैं. इसमें एक बाजार समिति और बाकी दो शहर के अलग-अलग इलाके के हैं. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. डेंगू से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी डॉक्टर से मरीज तक को अलर्ट किया गया है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha