Cowin Portal Data Leak: कोविड डाटा लीक मामले में बिहार का युवक गिरफ्तार, टेलीग्राम पर शेयर की थी जानकारी

Cowin Portal Data Leak: कोविन डाटा लीक मामले में एक तरफ जहां सरकार कह रही है कि लोगों की निजी जानकारी सुरक्षित है. वहीं, बिहार से कथित डाटा लीक करने के मामले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 10:15 AM

Cowin Portal Data Leak: कोविन पोर्टल पर कथित डाटा लीक मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFFSO यूनिट के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि टीम ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही, बिहार से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उसने टेलीग्राम पर कोविन पोर्टल का डाटा डाला था. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी थी. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की मां बिहार में हेल्थ वर्कर के रुप में काम करती है. पुलिस को शक है कि आरोपी ने अपनी मां की मदद से कोविन का डाटा चुराया और टेलीग्राम पर साझा किया.

आधार से लेकर पासपोर्ट तक की जानकारी सार्वजनिक होने का है दावा

बताया जा रहा है कि कोविन डाटा लीक को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बड़ी संख्या में लोगों की निजी जानकारी सार्वजनिक हो गयी है. दरअसल, सरकार के द्वारा कोविड को लेकर एक सरकारी पोर्टल कोविन बनाया गया था. इसमें लोगों के आधार डीटेल, पासपोर्ट और पैन कार्ड नंबर जैसी जरूरी जानकारी लीक थी. लीक की रिपोर्ट सबसे पहले मलयाला मनोरमा के द्वारा प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद, जमकर बवाल हुआ. ऐसे में दिल्ली पुलिस की स्पेसल सेल के द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू की गयी. जिसके बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.

Also Read: बिहार: बेगूसराय में उद्योगपति के घर ED और आयकर विभाग की छापेमारी, सुबह छह बजे ही पहुंच गयी टीम
पुराना डाटा आया सामने: सरकार

कोविन डाटा लीक मामले में बवाल के बाद सरकार के तरफ से बयान भी जारी किया गया. सरकार ने कहा कि कोविन पर लोगों का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे डेटा लीक नहीं हुआ है. कोविन पूरी तरह से सुरक्षित है. जो डाटा लीक हुआ है वो पुराना है. बता दें कि मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक रिपोर्ट भी मांगी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version