भाकपा-माले सीट शेयरिंग दो पार्टियों के बीच फंसा, इन्हें राजद-जदयू के हां का इंतजार
लोकसभा सीटों को लेकर भाकपा-माले नेताओं ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की है. पढ़िए क्या मिला है इन्हें जवाब...
बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट तेज है.इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल एक दूसरे के पहल का इंतजार कर रहे हैं. महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले सीटें शेयरिंग के मामले में दो पार्टी के बीच फंसा है. माले नेताओं ने राजद और जदयू के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी पसंद की नौ सीटों के नाम लिखित रूप में सौंप दी है. इसके बावजूद इनकी सीटों पर राजद-जदयू के नेता कुछ चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. इस मतभेद से माले नेता परेशान हैं. माले ने सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, कटिहार, वाल्मीकिनगर, बक्सर व समस्तीपुर सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
माले के नेताओं ने महागठबंधन के इन नेताओं से की मुलाकात
लोकसभा सीटों को लेकर भाकपा-माले नेताओं ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की है, लेकिन राजद ने माले को कहा है कि जब तक जदयू की तरफ से सीट शेयरिंग मामले में कुछ पहल होने पर आपकी सीटों पर चर्चा करेंगे. अभी क्या होगा नहीं मालूम. माले के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि जदयू नेताओं ने इस संबंध में राजद से बात करने की सलाह दी है.
सीट शेयरिंग पर अभी बात नहीं हुई है
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने नौ सीटों की लिस्ट राजद-जदयू को सौंप दी है. अब तक राजद-जदयू के कई नेताओं से हमलोग मिल चुके हैं, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है. जदयू और राजद दोनों एक-दूसरे की ओर भेज देते हैं. महागठबंधन की बैठक के बाद ही कुछ निर्णय हो पायेगा. कणाल, राज्य सचिव, भाकपा-माले.