माले निकालेगा बिहटा से रथ यात्रा, दीपंकर बोले- 18 को ऐतिहासिक होगा विधानसभा मार्च
भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहटा से रथ यात्राएं निकाली गयी हैं, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 मार्च तक दौरा करेंगी.
पटना . भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहटा से रथ यात्राएं निकाली गयी हैं, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 मार्च तक दौरा करेंगी.
उन्होंने कहा कि इसका समापन 18 मार्च को पटना में विधानसभा मार्च से होगा, जो ऐतिहासिक होगा. पार्टी को उम्मीद है कि मार्च में किसानों व न्याय प्रिय लोगों की बड़ी भागीदारी होगी.
18 मार्च को एक बार फिर पटना की सड़क पर यह गोलबंदी दिखेगी. दीपंकर ने कहा कि किसान, ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 15 मार्च को निजीकरण विरोधी मजदूर-किसान एकता दिवस मनाने के फैसले का स्वागत व समर्थन करती है.
हम अपनी पूरी ताकत से 15 मार्च के इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. वहीं, 26 मार्च को किसान आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है.
हमारी पार्टी भारत बंद का पूरी तरह समर्थन करेगी . मौके पर राज्य सचिव कुणाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान महासभा केडी यादव, नेता विधायक दल महबूब आलम, माले नेता राजाराम मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha