भाकपा-माले (CPI ML) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. पश्चिम बंगाल (Bengal Election) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इन चुनावों में हम भाजपा (BJP) विरोधी एक जोरदार राजनीतिक अभियान छेड़ेंगे. भाजपा को सत्ता में आने से रोकना हमारा पहला मकसद है.
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा में पार्टी के हमारे उम्मीदवार होंगे. पार्टी बंगाल में 12, तमिलनाडु में 12, पांडिचेरी में 1 और असम में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी है. वहीं,अपनी सीटों के अलावा वह भाजपा को हराने का अभियान चलायेंगे और उनके विरोधी दलों के साथ मिलकर प्रचार-प्रसार भी करेंगे .
भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहटा से रथ यात्राएं निकाली गयी हैं, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 मार्च तक दौरा करेंगी. उन्होंने कहा कि इसका समापन 18 मार्च को पटना में विधानसभा मार्च से होगा, जो ऐतिहासिक होगा. पार्टी को उम्मीद है कि मार्च में किसानों व न्याय प्रिय लोगों की बड़ी भागीदारी होगी.
18 मार्च को एक बार फिर पटना की सड़क पर यह गोलबंदी दिखेगी. दीपंकर ने कहा कि किसान, ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 15 मार्च को निजीकरण विरोधी मजदूर-किसान एकता दिवस मनाने के फैसले का स्वागत व समर्थन करती है.
कहा- हम अपनी पूरी ताकत से 15 मार्च के इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. वहीं, 26 मार्च को किसान आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है. हमारी पार्टी भारत बंद का पूरी तरह समर्थन करेगी .
Also Read: Tejashwi Yadav का बयान- RLSP का RJD में हुआ विलय, कुशवाहा से पूछा- अब ‘वो’ अच्छे लगने लगे?
Posted By: utpal kant