Loading election data...

माले का दावा, अब पूरे देश में फैल रहा है किसानों का आंदोलन

बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी के सवाल पर माले और किसान महासभा मिलकर गांव के स्तर पर आंदोलन करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2020 9:08 AM

पटना. भाकपा -माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को पटना में हुई. धीरेंद्र झा ने कहा कि किसान आंदोलन अब पूरे देश में फैल रहा है.

अब पार्टी और किसान संगठन बिहार में इन तीनों काले कानूनों की असलियत से किसानों को अवगत करायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता गलतबयानी करके किसानों को ठगने में कामयाब नहीं हो सकते.

वहीं, बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी के सवाल पर माले और किसान महासभा मिलकर गांव के स्तर पर आंदोलन करेगा और धान खरीद के लिए सरकार को मजबूर कर देंगे.

उन्होंने कहा कि तीन-चार दिसंबर को माले केंद्रीय कमेटी की बैठक पटना में होगी. केंद्रीय कमेटी की बैठक में बिहार विस चुनाव के आलोक में पश्चिम बंगाल, असम व अन्य राज्यों में होने वाले विस चुनावों पर चर्चा होने की संभावना है.

दूसरी ओर दो दिसंबर के आंदोलन में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य व भाकपा नेता कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे. बैठक में दीपंकर भट्टाचार्य, स्वदेश भट्टाचार्य, कुणाल, नेता राजाराम सिंह, महबूब आलम, रामजतन शर्मा आदि थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version