पटना में बढ़ा महंगी बाइक का क्रेज, सड़कों पर दाैड़ रही साढ़े 16 लाख की हायाबुसा समेत साढ़े 16 लाख बाइक
पटना की सड़कों पर 10 लाख से अधिक कीमत की 10 बाइकें दौड़ रही हैं. इनमें सबसे अधिक 16.41 लाख रुपये कीमत वाली बाइक सुजुकी कंपनी की हायाबुसा है. 10 सबसे महंगी बाइकों में दो टॉप मॉडल की छह निंजा शामिल हैं, जबकि एक सुपरस्पोर्ट 950, एक मोनस्टर और एक एक्सएल883एन है.
अनुपम कुमार, पटना. पटना की सड़कों पर 10 लाख से अधिक कीमत की 10 बाइकें दौड़ रही हैं. इनमें सबसे अधिक 16.41 लाख रुपये कीमत वाली बाइक सुजुकी कंपनी की हायाबुसा है. दूसरी सबसे महंगी बाइक कावासाकी की निंजा जेडएक्स-10आर है, जो 15.83 लाख की है. 10 सबसे महंगी बाइकों में दो टॉप मॉडल की छह निंजा शामिल हैं, जबकि एक सुपरस्पोर्ट 950, एक मोनस्टर और एक एक्सएल883एन है.
दो-तीन वर्षों में बढ़ा महंगी बाइक का क्रेज
पांच लाख से 10 लाख रुपये के बीच की कीमत के 19 बाइक पटना जिला परिवहन कार्यालय में दर्ज हैं, जबकि बीते 10 सालों में 8.3 लाख बाइक पटना की सड़कों पर उतरी हैं. शहर में बीते दो-तीन वर्षों में महंगी बाइक का क्रेज बढ़ा है. ये सभी महंगी बाइक इस दौरान ही पटना डीटीओ में रजिस्टर्ड की गयीं.
टॉप-10 महंगी बाइक
मॉडल कीमत
-
हायाबुसा 16.41 लाख
-
निंजा ZX-10 15.83 लाख
-
निंजा ZX-10 15.83 लाख
-
सुपरस्पोर्ट950 13.49 लाख
-
निंजा 1000SX 11.86 लाख
-
निंजा 1000SX 11.86 लाख
-
निंजा 1000SX 11.86 लाख
-
निंजा 1000SX 11.86 लाख
-
मोनस्टर 11.34 लाख
-
XL883N 10.11 लाख
पांच से 10 लाख के बीच की 19 बाइक
मॉडल कीमत संख्या
-
Z900 8.84 लाख 07
-
निंजा 650 6.80 लाख 07
-
Z650RS 6.72 लाख 01
-
XG750A 6.61 लाख 01
-
वल्कन S 6.34 लाख 01
-
Z650 6.24 लाख 01
-
502Cक्रूजर 5.24 लाख 01
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आयी जबर्दस्त तेजी
वैसे देश में इस साल ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी आयी है. इ-वाहन पोर्टल के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जो कोरोना पूर्व के स्तर से काफी अधिक है. कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में सालाना आधार पर इसमें कमी आयी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आयी तेजी भी इसका एक कारण है.
वर्षवार पंजीकृत इवी
-
2014-15 16,000
-
2015-16 22,000
-
2016-17 25,000
-
2017-18 69,012
-
2018-19 1,43,358
-
2019-20 1,68,317
-
2020-2 1,34,853
-
2021-22 4,29,477
1.10 लाख से अधिक बाइक-कार का होता है री-रजिस्ट्रेशन
बिहार के सभी जिलों के जिला परिवहन कार्यालय में हर दिन 15 साल से पुराने वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन होता है. पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, जहानाबाद, दरभंगा समेत राज्य के सभी जिलों में हर साल करीब एक लाख 10 हजार से अधिक बाइक एवं कार का री-रजिस्ट्रेशन होता है. पटना जिले में हर साल 3000 से अधिक पुराने वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन होता है, जबकि पटना शहर में हर माह 400 वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है. हर दिन औसतन 18 वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन होता है.