पटना में सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर युवती को मारी गोली, खुद भी दे दी जान

दिन के उजाले में सरेराह हुई फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी, जबकि लड़की की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

By Ashish Jha | September 21, 2023 7:11 PM

पटना. राजधानी पटना में एक सनकी आशिक ने सरेराह एक युवती को गोली मार दी. एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर खत्म लिया. दिन के उजाले में सरेराह हुई फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी, जबकि लड़की की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना गांव की है.

Also Read: बिहार की हवा पर शोध करेगा आईआईटी कानपुर, 522 ब्लॉकों में स्थापित हुआ एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन

युवती को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर

जानकारी के अनुसार तारेगना गांव में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने युवती को गोली मार दी. लड़की को गोली मारने के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली. दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के पीछे के वजह की फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक तरफा प्रेम का मामला है.

दोनों युवक युवती पड़ोसी थे

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की बातें कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. दोनों युवक युवती पड़ोसी थे. इस घटना के बाद दोनों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

Next Article

Exit mobile version