मधुबनी में महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंका, पुलिस ने मृतका की सास और ननद को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News: मधुबनी में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंक दिया गया था. शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद घर के सभी पुरुष फरार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 4:42 PM

मधुबनी के लौकही थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. तीन बच्चे की मां की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. यह घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब रविवार की सुबह गांव के लोगों ने जलकुंभी में फेंका हुआ शव देखा. ग्रामीणों के अनुसार घरेलू कलह को लेकर घर के सदस्यों ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से कुछ ही दूरी पर जलकुंभी में शव फेंक दिया. मृत महिला की पहचान पिपरौन गांव निवासी काशीन्द्र पासवान की पत्नी सीता देवी (30) के रूप में हुई है.

पुलिस ने मृतका की सास और ननद को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए निकले तो जलकुंभी में एक महिला का शव देखा. यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से जलकुंभी से महिला का शव बाहर निकाला. लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. पुलिस ने मृतका की सास और ननद को गिरफ्तार किया है.

Also Read: नालंदा में अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर मार डाला, शव को मृतक के घर के आगे फेंक हुए फरार
परिजनों पर हत्या का आरोप

पुलिस ने मृत महिला की सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया. घर के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि मृत महिला का पति दूसरी शादी करने के लिए महिला के साथ मारपीट करता था. घर के सदस्यों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. बावजूद भी महिला गांव में मांग-चांगकर किसी तरह अपने छोटे-छोटे तीनों बच्चों का भरण पोषण करती थी. बीते शनिवार की रात घर के सभी सदस्यों ने मिलकर महिला की हत्या करके शव को घर से कुछ दूरी पर जलकुंभी में फेंक दिया.

Next Article

Exit mobile version