15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा: जमीन माफियाओं के साथ मिलकर कुख्यात टिमला सुपारी लेकर करता था हत्या, हथियार के साथ गिरफ्तार

Bihar News: 2017 में हुए कृष्णा सिंह हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे टिमला उर्फ ब्रुसली ने जमीन माफियाओं के साथ मिलकर लगभग पांच घटनाओं को अंजाम दिया. अधिकतर में सुपारी लेकर हत्या का मामला सामने आया है.

आरा. बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर है. 2017 में हुए कृष्णा सिंह हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे टिमला उर्फ ब्रुसली ने जमीन माफियाओं के साथ मिलकर लगभग पांच घटनाओं को अंजाम दिया. अधिकतर में सुपारी लेकर हत्या का मामला सामने आया है. उक्त बातें भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने कही. एसपी ने कहा कि टिमला की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर पुलिस की कई टीमे लगी हुई थी. शनिवार को गुप्त सूचना के जरिये उत्तर प्रदेश एवं बिहार के बॉर्डर के समीप से टिमला को एसटीएफ के सहयोग से भोजपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया टिमला का अंतरराज्जीय गिरोह से भी सांठ- गांठ रहा है.

2017 में कृष्णा हत्याकांड के बाद चर्चित हुआ था टिमला उर्फ ब्रुसली

मूल रूप से भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी सोहराम मियां का पुत्र सलीम हासमी उर्फ टिमला 2017 में पड़ाव स्थित भलुहीपुर मोड़ पर हुए कृष्णा सिंह की हत्या के बाद जांचोपरांत चर्चा में आया था. टिमला ने सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ कृष्णा सिंह की जमीन के लिए बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस की पकड़ से दूर टिमला 2018 में बिहिया में एक हत्या के मामले में चर्चा में आया. इसके बाद 2022 में पंखा व्यवसायी सलील प्रसुन्न जैन की हत्या दिनदहाड़े जेल रोड स्थित उसके दुकान पर कर दी गयी. इस मामले में टिमला की पुलिस तालाश कर रही थी. इसके बाद सुपारी लेकर विक्की हत्याकांड की घटना को अंजाम टिमला एवं उसके साथियों ने दिया था.

Also Read: मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में की लूटपाट, गला से पूरा पैसा निकालकर हो गए फरार
पुरस्कृत होगी टीम

रेल थाना में पहले से ही 2018 में हत्या के अलावे आर्म्स एक्ट का मुकादमा टिमला पर दर्ज है. एसपी ने बताया कि और इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ में उसने कई लोगों के नाम बताये हैं. जिसको लेकर गिरफ्तारियां चलेगी. एसपी ने बताया कि टिमला की गिरफ्तारी में डीआइयू अधिकारी शंभु भगत, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डीआइयू के अधिकारी संजय कुमार सिन्हा, डीआइयू अधिकारी राकेश कुमार, नित्यानंद शर्मा, दारोगा अविनाश कुमार, सुपाही धर्मेंद्र कुमार, सुकेश कुमार सहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इन सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें