सहरसा. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामाला जिले नवहट्टा प्रखंड कार्यालय के सलहेस गोहबर के पास का है. शनिवार की देर शाम तीन सौ रुपये के विवाद को लेकर चाकू मारकर एक युवक को जख्मी कर दिया गया. चाकूबाजी की घटना के बाद नगर पंचायत मुख्यालय बाजार में दहशत का माहौल है. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है.
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार जिले के ब्लॉक रोड स्थित सलहेस बाबा गोहबर के समीप एक गैरेज पर राणा कुमार और मो. करीम सहित अन्य युवा बैठे थे, तभी आपसी रंजिश के कारण वाद विवाद होने के बाद राणा कुमार ने मो. करीम को चाकू गोदकर घायल कर दिया. आरोपित युवक का नाम वार्ड नंबर 8 निवासी राणा कुमार व घायल युवक का नाम वार्ड 7 निवासी मो करीम है. करीम के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. पुलिस ने आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण देर रात दरभंगा व रविवार को पीएमसीएच रेफर किया गया.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घायल युवक के परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. संदेह के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में रखा है. घायल परिजन के आवेदन के अनुसार दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस मामले की हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.