पटना. जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो महीने में पांच बड़ी वारदात हो चुकी है. इसमें छिनतई, हत्या, फायरिंग और छेड़खानी के मामले में शामिल हैं, लेकिन किसी भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. घटना हुई, फिर केस दर्ज और इसके बाद जांच शुरू और इसके बाद मामला पड़ा हुआ है. सबसे हैरत की बात है कि कुछ घटनाओं में अपराधी सीसीटीवी में कैद भी हो गये, लेकिन बावजूद इसके पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पायी. पुलिस से पूछने पर जवाब यह रहता है कि जांच चल रही है, छापेमारी हो रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी. मार्च से अप्रैल तक यानि दो महीने में जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पांच बड़ी घटनाएं हुई हैं.
-
2 मार्च : शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स से स्कूटी सवार दो शातिर 20 लाख की ज्वेलरी लेकर हो गये फरार
-
10 मार्च : गाड़ी पीछे करने के विवाद में एक युवक को मारी गोली
-
17 मार्च : सीएलएनयू की छात्रा से छेड़खानी, फायरिंग और मारपीट
-
7 अप्रैल : अहले सुबह मुन्ना राय नाम के शख्स की गोली मार कर हत्या
-
28 अप्रैल : रिटायर्ड शिक्षक से दो लाख की छिनतई
पिछले एक सप्ताह में पटना पुलिस ने स्नेचरों के खिलाफ जम कर कार्रवाई की है. करीब छह गिरोह के सक्रिय अपराधियों को पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा है. वहीं पिछले एक सप्ताह में हुई दो घटनाओं ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दोनों ही घटनाओं में अपराधी बैंक से पीछा किया, लेकिन छीनने के बाद डिग्गी और कार का शीशा तोड़ कर पैसों से भरा झोला व बैग गायब कर दिया. कुछ दिनों पहले लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के बाइक की डिक्की खोल कर दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये. वहीं गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीविशन रोड से दिनदहाड़े दो अपराधी कार का शीशा तोड़ कर 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गये.
Also Read: मोतिहारी जहरीली शराबकांड का मुख्य सरगना राजेश सहनी दिल्ली से गिरफ्तार, 46 लोगों की हुई थी मौत
बाइक चोरी के मामले में जक्कनपुर थाना क्षेत्र सबसे आगे है. जनवरी के आंकड़ों की बात करें तो जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक महीने में 27 बाइक की चोरी हो चुकी है. वहीं पेंडिंग केस के डिस्पोजल पर्सेंटेज की बात करें तो 78 थानों में 45वें नंबर पर 13.75 प्रतिशत है. पेंडिंग केस की बात करें तो जनवरी के आंकड़ों के अनुसार 420 एसआर 1084 एनएसआर केस पेंडिंग है यानि कुल 1504 केस का निबटारा नहीं किया गया है.