Loading election data...

पटना में जीजा को बंधक बनाकर तीन सगे भाइयों के घर से 22 लाख की चोरी, ग्रिल का ताला काट घर में घुसे थे चोर

पटना में अपराधियों ने घर में रह रहे जीजा को भी बंधक बना कमरे में बंद कर दिया और 22 लाख रुपये की ज्वेलरी और लगभग 50 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2022 7:42 AM

पटना. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गोकुल कॉलोनी के शकुंतला भवन में एयरफोर्स जवान, शिक्षक और पोस्ट ऑफिस कर्मी के घर में अपराधियों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार की रात दो बजे से शनिवार की सुबह चार बजे के बीच की है. अपराधियों ने घर में रह रहे जीजा को भी बंधक बना कमरे में बंद कर दिया और 22 लाख रुपये की ज्वेलरी और लगभग 50 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये. इस दौरान बंधक शख्स ने फोन कर जब तक लोगों को सूचना दी, तब तक सारे अपराधी मौके से फरार हो गये.

बंधक बनाये गये शख्स का बयान दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने छानबीन की और बंधक बनाये गये शख्स का बयान दर्ज किया. इस संबंध में छोटे भाई विनोद कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घर में तीन भाई रहते हैं. बड़ा भाई पंजाब के भटिंडा में एयरफोर्स जवान है, मंझला भाई जय प्रकाश पटना सिटी में पोस्ट ऑफिस में हैं और छोटा भाई विनोद कुमार बख्तियारपुर में प्राइमरी शिक्षक हैं.

ग्रिल का ताला काट घर में घुसे थे चोर

शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर स्थित लखनपुरा में सभी चाचा की तेरहवीं में 24 मई को गये थे. घर में जीजा अरुण कुमार थे. दरअसल अपराधियों ने सबसे पहले मेन गेट पर ग्रिल का ताला काट दिया. इसके बाद सभी दरवाजे के लॉक को रॉड फंसाकर तोड़ दिया. कमरे में रखे ट्रंक से लेकर अलमारी तक सभी को खंगाल दिया है. उसमें रखे कई पुराने जेवरात को लेकर फरार हो गये. घर के लोगों ने आरोप लगाया कि यहां गली में पूरे दिन स्मैकियरों का अड्डा बना रहता है. इस वारदात को उन लोगों ने ही अंजाम दिया है.

पुलिस ने कहा-यह चोरी है, डकैती नहीं

छानबीन करने गयी पुलिस ने जब बंधक बनाये गये पीड़ित से पूछताछ की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने डकैती की घटना से इन्कार कर दिया. थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद साफ हो जायेगा कि यह चोरी है या डकैती. अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

Also Read: बिहार के जमुई में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार, इस इलाके में 22 से 28 करोड़ टन सोना होने का अनुमान
बेटे का इलाज कराने गयी महिला, चार लाख के गहने चोरी

पटना . दीघा थाने के 95 नंबर गेट के पास रहने वाली महिला गीता देवी अपने बेटे आर्यन राज का इलाज कराने के लिए घर बंद कर अस्पताल में थी और इस दौरान चोरों ने 77 हजार नकद व चार लाख के गहने की चोरी कर ली. 77 हजार रुपये महिला ने अपने बेटे के इलाज के लिए घर में रखे थे. दीघा थाने में महिला के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ने खंगाला, तो तीन संदिग्धों की तस्वीर हाथ लगी है.

चोरी करने का शक इन तीनों पर ही किया जा रहा है. महिला गीता देवी के बेटे आर्यन राज की तबीयत खराब थी और उसे इलाज के लिए गांधी मैदान बैंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज कराने के बाद जब वह अपने घर वापस लौटी, तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही नकद और गहने गायब थे.

Next Article

Exit mobile version