बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर चार से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलूकी बीघा गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता की दहेज के लिए ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या दी. ससुराल वालों ने आत्महत्या का रूप देने कि हर संभव कोशिश की है. घटना के बाद से मृतका के पति और घर के सभी सदस्य फरार हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की सास और दो गोतनी को हिरासत में लिया है. मृतका की पहचान औरंगाबाद शहर के ही नावाडीह इमलीतर मुहल्ला निवासी बहादुर राम की पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है.
मृतका के पिता ने बताया कि दहेज के लिए अक्सर ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. पहले समझौता का भी दौर चला है. शुक्रवार की रात पति विराज कुमार ने ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से टांग दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Also Read: पटना से कार लेकर नालंदा गये युवक की हत्या, शव पइन में फेंका, घटनास्थल से 500 मीटर दूर खड़ी मिली कार
कुढ़नी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा कमतौल गांव में शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजे पर बैठी एक महिला को गोली मार दी. महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पहचान संगीता सिन्हा के रूप में हुई है. वह शिवजी सिंह की बहू और कौशल सिंह की पत्नी हैं. परिजनों ने बताया कि संगीात अपने दरवाजे के बाहर खाट पर बैठी हुई थीं. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे. घर के सामने स्थित नहर के बांध पर बाइक खड़ी दोनों पैदल ही संगीता के पास पहुंचे और पूछा कि तुम्हारा भगीना तरुण कहां है. संगीता बोली कि वह चौक की तरफ गया है. दस मिनट में आ जायेगा. इतना बोलतेही एक बदमाश ने उसे दो गोली मार दी.