वैशाली में मनचलों को डांस करने से मना करना बच्ची को पड़ा भारी, पेट्रोल डाल लगा दी आग

वैशाली में दो बदमाश युवकों ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर जला दिया है. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन घायल छात्रा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 19, 2023 4:54 PM
an image

पटना. बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दो बदमाश युवकों ने मिलकर एक छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है. इस घटना में छात्रा पूरी तरह से झुलस गयी है. यह घटना राजापाकर थाना क्षेत्र की बतयी जा रही है. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन घायल छात्रा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा नाबालिग है. गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. बदमाशों की इस हरकत से आसपास के लोगों में भय का माहौल है.

डांस करने से मना करने पर दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, गांव में ही एक युवक की शादी थी. शादी से पहले पूजा के दौरान लड़कियां डांस कर रही थीं. इसी बीच लड़कियों के साथ कुछ लड़के जबरन घुसकर डांस करना चाह रहे थे. जिसका विरोध कर लड़कियों ने लड़कों को भगा दिया था. इस विरोध में छठी क्लास की एक बच्ची भी शामिल थी. अगले दिन अहले सुबह जब नाबालिग शौच जाने के लिए घर से निकली तो दो लड़के उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बच्ची को देखा तो उसे दबोच लिया और उसका मुंह दबाकर दूर लेकर गए. इसके बाद मनचलों पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को आग के हवाले कर दिया.

Also Read: Road Accident: बगहा में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, चालक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
छात्रा ने दी घटना की जानकारी

छात्रा ने बताया कि जब हम लोग बारात के बाद भोज खाकर आ रहे थे तो उनलोगों ने रोक रहे थे. हम लोग जब हल्ला करने लगे तो वे फरार हो गये. इसके बाद हम दादी के पास आकर सो गए. जब सुबह में उठ करके हम बाथरूम गए तो पीछे से दोनों भैया आ करके मेरा मुंह दबा दिए. थोड़ी दूर ले गए. फिर बोले कि तुमको जला देंगे. मेरे ऊपर पेट्रोल डाल दिए और सलाई मार कर भाग गए.

मामले की पुलिस कर रही जांच

पीड़ित बच्ची ने बताया कि बगल के टोला के भैया लोगों ने डांस करने के विवाद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. बच्ची का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. नाबालिग के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version