Loading election data...

सीवान में युवक की चाकू मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में की तोड़फोड़

सीवान में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव निवासी ललन यादव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 8:37 PM

सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव में मंगलवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट पर जमीन विवाद को लेकर एक युवक को चाकू और फसूली से मार कर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव निवासी ललन यादव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव लेकर आरोपित धनेशर यादव के दरवाजे पर पहुंच गये और वहीं पर दाह संस्कार करने पर उतारू हो गये थे. इसके बाद आरोपित के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बलों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझने-बुझा कर शांत कराया.

हत्या के बाद आरोपी हुए फरार

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम चंदन कुमार गांव से एक बरात में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान मकान से थोड़ी दूरी पर पहले से घात लगाये छह-सात आरोपितों ने अपने घर के सामने अचानक रोक कर चाकू, फसूली आदि हथियारों से हमला कर दिया. इससे चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये है.

Also Read: गोपालगंज में पोल से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, कई फरार
आक्रोशित परिजन एसपी को बुलाने की कर रहे मांग

घटना के संबंध में मृतक के भाई रोहित कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष के पहुंचते ही आक्रोशित परिजन एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. परिजनों का कहना था कि जब तक एसपी नहीं आयेंगे, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा. थानाध्यक्ष के समझने-बुझाने के बाद भी परिजन शव लेकर गांव चले गये.

Next Article

Exit mobile version