Crime News: बिहार के बांका जिले में दादा- पोते ने मां- बेटी की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. नालंदा में युवक का शव बरामद किया गया है. इसके बाद परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के बिंद थाना क्षेत्र की है. बांका के बंधुआकुरावा थाना पुलिस ने मां- बेटी की डबल हत्या मामले में दादा- पोते को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि कटोरिया के बसमाता निवासी इरशाद अंसारी व उसके दादा रोजीन अंसारी ने गला दबाकर रुबेदा खातुन व उनकी सात वर्षीय पुत्री उमे खातुन की हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों के शव को दो अलग-अलग जगह जोगिया बसमता पहाड़ व चांदन डैम के पास फेंक दिया था. पुलिस ने मतवाला पहाड़ी के पास से अधमरी हालत में जीवित बच्ची बरामद की. अपराधियों ने मरा समझकर उसे फेंक दिया था.
बरामद बच्ची को पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. जांच में पुलिस को पता चला कि अपराधियों ने बच्ची की हत्या के पहले उसकी मां की भी हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक बच्ची की मां रुबेदा खातुन का शव भी चांदन डैम के पास से बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि मिली सूचना, सीसीटीवी फुटेज व आम सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि घटना की रात एक ऑटो चांदन डैम के ग्राम कलहा की ओर जाते देखा गया था. सत्यापन के बाद उक्त दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर मृत महिला के पिता के आवेदन पर थाना में दादा व पोता के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखे लिस्ट
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का मायका बाराहाट लबोखर में है. इनके पति बांका चुरैली के रहने वाले थे. उनकी मौत 2016 में हो गयी थी. इसके बाद से रुबेदा अपनी छोटी बेटी उमे खातुन के साथ बौंसी के श्याम बाजार में कटोरिया के बसमता गांव निवासी ऑटो चालक इरशाद अंसारी पिता इजहार अंसारी के साथ चार साल से पति-पत्नी की तरह रह रही थी. इस बीच इरशाद व उसके दादा रुबेदा की शादी यूपी में कराने के लिए जबरदस्ती दबाव डाल रहे थे. रुबेदा इसका विरोध कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों दादा व पोता ने मिल कर योजनाबद्ध तरीके से दोनों मां-बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. रुबेदा को 12 वर्ष का एक पुत्र मुंतसिर व 10 वर्ष की पुत्री शाहीन भी है. मुंतसिर अपने दादा के घर बांका के चुरैली विदायडीह गांव में व शाहीन बाराहाट थाना क्षेत्र के लबोखर अपने नाना घर पर रह रही है.
Also Read: बिहार: भागलपुर में अफसर ने चांद पर खरीद ली जमीन, जानिए कितने में मिला प्लॉट..
साहेबगंज.अहियापुर पंचायत के धर्मपुर में एसएच 74 पर केसरिया थाना क्षेत्र के बीजधरी निवासी रामस्वरुप राय के पुत्र शशि कुमार यादव (25) की हत्या करने की नीयत से बदमाशों ने गोली मार दी. गोली उसके दाहिने हाथ के हथेली में लगी है. इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. गोली लगने से घायल शशि कुमार यादव ने बताया कि वह बाइक से साहेबगंज जा रहा था. इस बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया. कहने लगा कि तुम ठोकर मारकर भाग रहे हो. इसी बीच एक बदमाश ने कहा कि तुमने मुझे जेल भिजवाया है. यह कहते हुए उस पर गोली चला दी.गोली उसके हाथ के हथेली में लगी. इसी बीच उसने उसका पिस्तौल पकड़ लिया. हल्ला करने लगा. लोगों को जुटते देख सभी बदमाश भाग निकले. चार बदमाशों में से दो बदमाशों ने मुंह बांध रखा था, जबकि दो बदमाश मास्क लगा रखे थे. घायल शशि कुमार यादव ने बताया कि वह छह माह पहले केसरिया पुलिस का वाहन चलाता था. उसने चार में से दो बदमाशों को पहचानने की बात कही है. उन्होंने बताया कि दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित के आवेदन मिलने पर छानबीन की जायेगी.