मुंबई में बजा अलार्म, तो बिहार में ATM से लूटने से बचे लाखों रुपए, जानें पूरा मामला

Bihar News: मुंबई में अलार्म बजने के बाद बिहार में एटीएम लूट की वारदात होने से बच गई. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट स्थित बैंक की एटीएम के लाखों रुपये बैंक की सतर्कता के कारण बच गये है. इस घटना की चर्चा हर कोई कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2023 3:58 PM

Crime News: राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंस्टीट्यूट स्थित इंडसइंड बैंक की एटीएम के लाखों रुपये बैंक की सतर्कता के कारण बच गये. जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोल स्थित इंडसइंड बैंक की एटीएम के लाखों रुपये बच गये है. इ घटना के बारे में बुद्धा कॉलोनी थानेदार निहार भूषण ने बताया कि इंडसइंड बैंक की मुंबई स्थित मुख्य शाखा से कॉल आया कि आपके क्षेत्र में एटीएम से छेड़छाड़ की जा रही है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस की लाइट देख बदमाश बारिश और अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में उस वक्त 20 लाख से अधिक रकम मौजूद थे. इसे बदमाश लूटने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, बैंक के सतर्क होने के कारण यह बच गए है.

शातिर की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी

बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने बैंक से एटीएम का सीसीटीवी फुटेज मंगवाया. इसके बाद शातिर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. थानेदार ने बताया कि जहां एटीएम है, वहां काफी अंधेरा है, जिसका फायदा उठा कर शातिर भाग गये. जानकारी के अनुसार मुंबई में बैंक के मुख्य शाखा में बैठे सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी से एटीएम पर नजर बनाये हुए थे. बुद्धा कॉलोनी स्थित एटीएम में जैसे ही शातिरों ने छेड़छाड़ की, वहां अलार्म बज गया. सुरक्षाकर्मियों ने पता किया तो बुद्धा कॉलोनी का लोकेशन मिला. जब सीसीटीवी में देखा तो पटना के इस एटीएम में एक शख्स पर नजर पड़ी. उसके हाथ में लोहे की खंती थी. उससे वो मशीन के ऊपर वार कर रहा था.

Also Read: बिहार के इस रेड लाइट एरिया में पड़ा छापा तो दंग करने वाली हकीकत आयी सामने, जानें बच्चियों ने क्या बताया..
लूट कांड के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी

इधर, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से विभिन्न मामलों में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रितेश कुमार, फंटूश कुमार, जमुनापुर निवासी उपेंद्र पासवान, जगमोहन पासवान, जगदेव पासवान व दोघड़ा गांव निवासी रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि लूट कांड के मामले में कंचनपुर से दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि दंगा फसाद मामले में जमुनापुर गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही डकैती के मामले में दोघडा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Also Read: बिहार: सुपौल समेत इन जिलों में अभी जारी रहेगी भारी बारिश, ठनके को लेकर भी दी गयी चेतावनी, जानिए वेदर रिपोर्ट..
दो लाख की संपत्ति की हुई चोरी

दानापुर में चोरों ने थाना क्षेत्र के ताराचक निवासी शिवचंद्र शर्मा के बंद घर का ताला तोड़ कर करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित गृहस्वामी शिवचंद्र ने स्थानीय थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया. शिवचंद्र ने बताया कि जरूरी कार्य से आसनसोन गया था और जब लौटकर आया तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने 35 हजार नकद समेत दो लाख के कीमती जेवरात चोरी कर ले गया है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस पहुंचकर छानबीन करने में जुट गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.


चोरों ने दो दुकान में की चोरी

मुजफ्फरपुर में थाना से कुछ ही दूरी पर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 फरीदपट्टी चौक के नजदीक चोरों ने दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. महदेइयां निवासी नीरज कुमार के कंप्यूटर सह स्टेशनरी दुकान के शटर का ताला कटर मशीन से काट दिया. अंदर घुसकर गल्ला के दराज का लॉक खोलकर उसमें रखा 90 हजार रुपये निकाल लिया. वह पैसे का ऑनलाइन जमा निकासी का काम भी करता है. दुकान चलाने के लिए उक्त चौक स्थित सरला निजी बैंक से रुपया निकाला था. दराज को बगल के धारपुर गांव के अंगद पासवान की बाइक रिपेयरिंग दुकान के छत (एस्बेस्टस) के ऊपर रख दिया. रिपेयरिंग दुकान से भी एक एक लीटर का मोबिल का छह डिब्बा की चोरी कर ली गई. जमादार पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पूरी जानकारी प्राप्त कर अंगद के छत (एस्बेस्टस) पर रखा दराज को उतरवाया, जिसमें कई बैंक के एटीएम, पैनकार्ड, आधार कार्ड उसी तरह पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version