Bettiah News: बस में सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपित गिरफ्तार, खलासी ने ही बनायी थी योजना
Bihar crime news: बस से सवारियों के उतर जाने के बाद बस को स्टैंड से हजारी की ओर ले जाकर कंडक्टर नीलेश दुबे, ड्राइवर सुदर्शन सहनी, खलासी मनोज ने दुष्कर्म किया. एक अन्य युवक रामलाल राम पहरा दे रहा था. इसी बीच लोगों को इसकी भनक लग गयी.
बेतिया. बस स्टैंड के समीप बहला फुसलाकर एक किशोरी के साथ बस में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बस के खलासी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है. इधर पीड़िता का बयान कलमबंद कर पुलिस ने उसका मेडिकल जांच कराया. वहीं एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर संबंधित बस से साक्ष्य एकत्र करने के साथ हीं अन्य कई पहलुओं की जांच की. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भी सामुहिक दुष्कर्म की घटना को स्वीकार किया. हालांकि अभी पुलिस उन चारों से गहन पूछताछ कर रही है.
बस को सुनसान जगह ले जाकर सभी ने किया दुष्कर्म
एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने भी नगर थाना में पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की. एसडीपीओ श्री पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरपुर के नीलेश दुबे, पूर्वी चंपारण पिपरा के रामलाल राम व सुदर्शन सहनी तथा योगापट्टी हरपुरवा के मनोज कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका भी मेडिकल टेस्ट कराया. पुलिस लड़की का बयान न्यायालय में दर्ज कराने की तैयारी में है. इस मामले में पुलिस बस को पहले ही जब्त कर ली है. जानकारी के अनुसार विगत तीन जून को किसी बात से नाराज होकर लड़की तीन हजार रुपये लेकर घर से निकल गयी. उसकी भेंट एक बस के खलासी मनोज से हुई.
पटना ले जाकर कई जगहों पर घुमाया
वह उसे लेकर पटना चला गया. दोनों में दोस्ती हो गयी. मनोज लड़की को कई जगह घुमाया. मंगलवार को पटना से लौटने के दौरान मोतिहारी में मनोज लड़की को लेकर दूसरे बस में सवार हो गया. लड़की को बेतिया बस स्टैंड में लेकर आया. लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया गया. बस से सवारियों के उतर जाने के बाद बस को स्टैंड से हजारी की ओर ले जाकर कंडक्टर नीलेश दुबे, ड्राइवर सुदर्शन सहनी, खलासी मनोज ने दुष्कर्म किया. एक अन्य युवक रामलाल राम पहरा दे रहा था. इसी बीच लोगों को इसकी भनक लग गयी. तब किसी ने इसकी सूचना एसपी को दे दी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ, नगर व महिला थाने की पुलिस ने लड़की को बेहोशी की हालत में बरामद किया.
Also Read: Bihar Weather: पांच दिनों से बिहार के दरवाजे पर रुका मॉनसून, उत्तर और पूर्वी बिहार में भारी बारिश के आसार
24 घंटे में की सभी आरोपितों की गिरफ्तारी
बस में गैंगरेप की सूचना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने खुद इस मामले की मॉनीटरिंग अपने हाथ में ले ली और इसका नतीजा रहा कि 24 घंटे के भीतर ही सभी चारों आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये हैं. पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है. बस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले में पोक्सो एक्ट समेत दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.