Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में मां- बाप ने नाबालिक बेटी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी माता व पिता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने ही अपने गुनाह को स्वीकार किया है. साथ ही बताया है कि वह बेटी के प्रेम- प्रसंग से नाराज थे. इस कारण उन्होंने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. जिले के परसौनी चौक निवासी निरंजन बैठा की पुत्री का किसी युवक के साथ प्रेम – प्रसंग था. लेकिन, इस बात की जानकारी मिलते ही मां- बाप ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी और लड़के वालों के साथ शादी की रस्म को भी पूरा किया. लेकिन, पुष्पा इस शादी से इंकार कर रही थी. उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पकड़ी हुई थी.
लड़की के मां- बाप इस बात की जिद पकड़े हुए थे कि वह अपने पसंद के लड़के से अपनी बेटी की शादी करवाएंगे. लेकिन, बेटी की जिद के बाद नाराज मां- बाप ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत को मिटाने के लिए इन्होंने अपनी बेटी के शव को जला दिया. यह पूरा मामला जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मुख्य चौक का है. पुत्री की जिद से नाराज निरंजन बैठा और मां हीरामणि देवी ने पुत्री की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और पाया कि साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया है.
Also Read: BPSC 69वीं की मुख्य परीक्षा आज, 20 और 21 जनवरी को एच्छिक विषय का एग्जाम, पढ़े जरुरी दिशानिर्देश
पुलिस ने कार्रवाई करने हुए आरोपी माता पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, सोमवार को मृतका पुष्पा कुमारी को बैडमिंटन खेलते हुए भी देखा गया था. इसके बाद उसकी हत्या की गई है. बताया जाता है कि सोमवार को मां- बाप और पुष्पा के बीच नोकझोंक भी हुई थी.
Also Read: बिहार: NOU को नैक से सी ग्रेड, जानिए कैसे शिक्षण संस्थानों को मिलती है ग्रेडिंग और छात्रों को क्या होता है लाभ
वहीं, इदर, भोजपुर के भोपतपुर बधार में ट्रैक्टर से दबकर एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चवरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध निवासी संजय यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गयी. प्रीतम अपने ननिहाल रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में मां के साथ रहता था. भाई नहीं होने की वजह से मृतक की मां इंदु देवी मायके में रहती है. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि बधार से ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी ढुलाई की जा रही थी. प्रीतम ट्रैक्टर पर बैठकर आ- जा रहा था. इस बीच, मोटी पगडंडी पर चढ़ाई के दौरान ट्रैक्टर जोर से उछल गया, जिससे प्रीतम नीचे गिर पड़ा और पहिये के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही मां इंदु देवी दहाड़ मार कर रोते हुए बार-बार बेहोशी में जमीन पर गिर पड़ती थी. प्रीतम के पिता संजय यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. घटना के समय भी घर पर नहीं है. प्रीतम दो भाईयों में छोटा था. बडा भाई का नाम आशुतोष कुमार है. दुर्घटना में एक बच्चे की मौत होने की सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस अभिरक्षा में शव का पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया.
समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव में किशोर के जन्मदिन मनाने का उत्साह मातम में बदल गया. गांव के बिंदेश्वर राय के पुत्र कृष्ण कुमार (14 ) का बर्थ डे मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. मेज पर बर्थ डे का केक सजा था. घरवाले व पड़ोसी बर्थ डे ब्याय कृष्ण कुमार की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच सड़क हादसे में कृष्ण के मौत की खबर से घर में रूदन क्रंदन से मातम पसर गया. कृष्ण कुमार अपने साथी किशन के साथ बंगराहा चौक की ओर बाइक से गया था. बाइक किशन चला रहा था. कृष्ण कुमार बाइक के पीछे सवार था. रास्ते में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक टकराने से बाइक के पीछे बैठे कृष्ण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक जख्मी किशन का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.